1981 – भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री नरगिस का निधन हुआ था।
नरगिस एक प्रमुख भारतीय फिल्म अभिनेत्री थीं जिनका जन्म 1 जून 1929 को हुआ था, जिन्होंने 1940, 1950 और 1960 के दशक में कई हिंदी फिल्मों में काम किया। उन्हें फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ में उनकी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। नरगिस ने एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी। हिंदू एक्टर से शादी होने के बाद भी नरगिस का अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति-रिवाजों से किया गया था. इनकी मृत्यु 3 मई 1981 को हुई थी।
2013 – चीन में डायनासोर का लगभग 16 करोड़ साल पुराना जीवाश्म मिला था।
2008 – टाटा स्टील लिमिटेड को ब्रिटेन में कोयला खनन का पहला लाइसेंस मिला था।
1989 – भारत के पहले 50 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का हरियाणा में शुभारंभ हुआ था।
1969 – भारत के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का निधन हुआ था।
1955 – झारखंड के छठे मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन्म हुआ था।
1955 -भारत की प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ उमा भारती का जन्म हुआ था।
1913 – पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चन्द्र का प्रदर्शन हुआ था।
1764 – बंगाल के नवाब मीर कासिम को अंग्रेजों ने हराया था।