हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में प्रमोशन
-
DSP बनाए गए 26 इंस्पेक्टर्स
-
शर्तों के साथ गृह मंत्रालय से आदेश जारी
MP Police Inspector Promotion: मध्यप्रदेश में 26 पुलिस इंस्पेक्टर्स का प्रमोशन किया गया है। इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक DSP बनाया गया है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्रालय ने शर्तों के साथ प्रमोशन का आदेश जारी किया है।
26 इंस्पेक्टर्स को बनाया कार्यवाहक DSP
जिन पुलिस इंस्पेक्टर्स को DSP बनाया गया है, उसमें जिला इकाई में पदस्थ 18, SAF के 2, रेडियो के 1 और रक्षित निरीक्षक संवर्ग के 5 यानि कुल 26 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
अलग-अलग जगहों पर नियुक्ति
पुलिस विभाग ने जिन 26 TI को कार्यवाहक DSP बनाया है, उन्हें अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। एक जिले से दूसरे जिले में भी नियुक्तियां हुई हैं। कुछ सीनियर अधिकारियों की भोपाल और इंदौर में भी नियुक्तियां हुई हैं। कुछ इंस्पेक्टर्स को बड़े-बड़े संभागों में भेजा गया है।
आदेश में शर्त
प्रमोशन के आदेश में कहा गया है कि सूची में शामिल इंस्पेक्टर को ‘कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक’ के पद का प्रभार सौंपे जाने के पहले ये सुनिश्चित किया जाए कि सूची में सम्मिलित कोई निरीक्षक सेवानिवृत्त तो नहीं हो गया है। यदि ऐसा है तो संबंधित को ‘कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक’ का कार्यभार सौंपने के आदेश जारी न किए जाएं।
ये खबर भी पढ़ें: मास्टर माइंड का कबूलनामा, हिंदू लड़कियों से संबंध बनाने से सवाब मिलता है
MP में प्रमोशन शुरू
मध्यप्रदेश के सभी विभागों में प्रमोशन शुरू हो गए हैं। MP सरकार ने 9 सालों से प्रमोशन पर लगी रोक को हटा दिया है। सभी विभागों में प्रमोशन प्रोसेस शुरू हो गई है।
मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूलों का नाम बदला, अब सांदीपनि विद्यालय कहलाएंगे
MP CM Rise School name change: मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल अब नए नाम से जाने जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर सांदीपनि विद्यालय करने का आदेश जारी कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…