हाइलाइट्स
- लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त 15 मई तक खातों में आएगी।
- पात्र महिला को 1250 और गैस सिलेंडर रिफिलिंग राशि भी दी जाएगी।
- योजना मई 2023 में शुरू हुई थी और अब तक 23 किश्तें दी जा चुकी हैं।
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ (Ladli Behna Yojana) एक लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। अब, योजना की 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं को मई में आने वाली 24 वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 24th installment) का बेसब्री से इंतजार है। खबर है कि 24वीं किस्त 15 मई तक जारी की जाएगी। दरअसल, मोहन यादव सरकार ने अंतरण की तारीख में एकरूपता लाने के लिए हर माह 15 तारीख के आसपास पात्र बहनों के खातों राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।
15 मई तक आएगी योजना की 24वीं किस्त!
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के लिए अच्छी खबर है। लाड़ली बहना योजना 2025 की 24वीं किस्त जल्द ही लाभार्थियों के खाते में आने वाली है। मध्य प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि अब हर माह 15 तारीख तक योजना की राशि भेजी जाएगी। यानी बहनों के खातों में 15 मई तक योजना की 24वीं किस्त आ सकती है। इस बार फिर 1.27 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपए और 25 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग की राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने 16 अप्रैल को जारी की थी 23वीं किस्त
इससे पहले 16 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना की 23वीं किस्त जारी की थी, हितग्राही बहनों के 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रूपए भेजे गए थे। साथ ही सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपए भी वितरित किए गए थे। यह राशि 25 लाख से ज्यादा बहनों के खातों में भेजी गई थी। मार्च में 22वीं किस्त के रूप में 1552.73 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई थी।
तारीख को लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला
दरअसल, योजना के तहत हर महीने 10 तारीख को किस्त जारी की जाती रही है, लेकिन कभी-कभी विशेष अवसरों पर यह किस्त पहले भी ट्रांसफर कर दी जाती है। अब अप्रैल में हुई मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक माह 15 तारीख के आसपास राशि भेजी जाएगी। मोहन सरकार ने यह फैसला अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए लिया था।
इस बार फिर मिलेगा 1250 रुपये का लाभ
प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों को मई में 24वीं किस्त दी जाएगी। इस बार फिर 1250 रुपए प्रति महिला की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके अतिरिक्त 25 लाख से अधिक महिलाओं को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए राशि भी जारी की जाएगी।
जानें लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसे मई 2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शुरू किया गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को शुरू में महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि के रूप एक हजार रुपए मिलते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 हजार 250 रुपए कर दिया गया। इस योजना के तहत महिलाओं सालाना 15 हजार रुपए मिलते है। अब तक इस योजना की 23 किस्तें जारी हो चुकी हैं।
ये खबर भी पढ़ें… डॉ. नरेंद्र की दमोह कोर्ट में पेशी, फर्जी डॉक्टर अब छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले, बिलासपुर में भी खेला था मौत का खेल!
लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता नियम
- आयु सीमा: 21 से 60 वर्ष
- विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता)
- स्थानीय निवासी: केवल मध्य प्रदेश की महिलाएं
- आर्थिक स्थिति: परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम, खुद महिला या परिवार में कोई कर दाता नहीं होना चाहिए।
- संपत्ति नियम: 5 एकड़ से अधिक भूमि या चारपहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- नौकरी नियम: यदि परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है, तो वह योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
आवेदन की स्थिति और भुगतान कैसे जांचें?
- लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट: https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
- “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” पर क्लिक करें।
- समग्र ID या आवेदन नंबर दर्ज करें।
- ओटीपी दर्ज कर के भुगतान की स्थिति देखें।
फर्जी मार्कशीट केस: मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मेयर दावेदार की याचिका खारिज
mayor sharda solanki fake marksheet case: मध्य प्रदेश के मुरैना में फर्जी मार्कशीट विवाद में घिरी नगर निगम महापौर शारदा सोलंकी को ग्वालियर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनके खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया और साफ कहा कि यह मामला जनहित से जुड़ा नहीं है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई मुरैना नगर निगम महापौर शारदा सोलंकी के लिए यह फैसला बड़ी जीत मानी जा रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…