हाइलाइट्स
-
जमीन दिखाकर आरोपी ने ठेकेदार से डेढ़ करोड़ लिए
-
अब न जमीन की रजिस्ट्री कर रहा ना पैसे लौटा रहा
-
ठेकेदार को सीएम का साला बताकर धमका रहा
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने जमीन का सौदा करने के बहाने ठेकेदार से डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए। उसने न तो जमीन की रजिस्ट्री की ओर ना ही रकम लौटाई। अब खुद को मुख्यमंत्री का साला बताकर ठेकेदार को धमका रहा है। ठेकेदार अमित सिरोठिया ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामला जब थाने पहुंचा तो एक महिला ने भी आरोपी की शिकायत की है।
क्या था मामला ?
सचिन तेंदुलकर मार्ग पर रहने वाले अमित सिरोठिया एक ठेकेदार हैं। कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात थाटीपुर के विजय यादव से हुई थी। विजय ने अमित को बताया कि वह बेहट के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं और मुख्यमंत्री के साले का रिश्तेदार हैं। विजय ने अमित को अपनी 10 हजार वर्गफीट जमीन बेचने की बात की, जिसे सुनकर अमित ने उसे डेढ़ करोड़ रुपये का चेक और कैश दे दिया।

पैसे लेने के बाद अचानक हुआ गायब
अमित ने विजय यादव से जमीन की रजिस्ट्री के लिए पैसे दिए, लेकिन विजय लगातार टालमटोल करता रहा। बाद में पता चला कि जिस जमीन का सौदा हुआ, वह विजय के ससुर की पुरानी जमीन है, जिसमें से कुछ हिस्सा उसकी पत्नी के पास है। फिर विजय अचानक गायब हो गया। कभी फोन उठाता तो पैसे लौटाने या रजिस्ट्री की तारीख बताता था। बुधवार को अमित अपनी पत्नी प्रीति सिरोठिया और ड्राइवर अजय जाटव के साथ विजय के ऑफिस गए।
ठेकेदार को धमकी और पत्नी-ड्राइवर से मारपीट की शिकायत
अमित ने कहा कि विजय ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी पत्नी के साथ भी झगड़ा किया। जब ड्राइवर बीच में आया, तो विजय ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद अमित, प्रीति और ड्राइवर अजय थाने शिकायत करने गए, तो विजय यादव भी अपने लोगों के साथ वहां पहुंच गया। थाने में प्रीति सिरोठिया और ड्राइवर ने अभद्रता और मारपीट की शिकायत की। जब वे शिकायत कर रहे थे, तभी एक महिला और वहां आई।
एक महिला ने लगाया 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
उस महिला ने विजय यादव पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जबकि विजय यादव ने अमित पर मारपीट का आरोप लगाया है। फरियादी कहते हैं कि विजय यादव खुद को मुख्यमंत्री का साला बताकर उन्हें धमका रहा है और अमित शाह का करीबी भी बताता है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन लेने के बाद जांच के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
MP में 5 मई तक बारिश-ओले गिरेंगे: जबलपुर समेत 39 जिलों में तेज आंधी, भोपाल-ग्वालियर में होगी बूंदाबांदी
MP Weather Alert: साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में ओले और बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 6 दिनों से प्रदेश के आधे हिस्से में मौसम में बदलाव आया है। कहीं तेज आंधी-बारिश हो रही है तो कहीं ओले भी गिर रहे हैं। गुरुवार, 01 मई को डिंडौरी में झमाझम बारिश हुई, और लगभग 25 जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया। शुक्रवार, 02 मई को पांच जिलों- छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…