Madrasa Built On Govt Land Sealed: श्रावस्ती जिले में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर चल रहे अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने जमुनहा तहसील इलाके में 7 मदरसों को सील कर दिया, जिससे अब तक कुल 41 मदरसे बंद किए जा चुके हैं।
नेपाल बॉर्डर के आस-पास खास निगरानी
प्रदेश सरकार के निर्देश पर नेपाल सीमा के आसपास मौजूद मदरसों की गहन जांच चल रही है। जिन संस्थानों के पास मान्यता नहीं है या जो सरकारी जमीन पर बनाए गए हैं, उन्हें बंद किया जा रहा है।
कब्रिस्तान और सरकारी जमीन पर बने मदरसे सील
बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार विजय प्रकाश गुप्ता और जमुनहा पुलिस टीम ने मिलकर कई गांवों में कार्रवाई की।
सील किए गए मदरसे
- बस्ती पुरवा (ग्राम रामपुर बस्ती): कब्रिस्तान की जमीन पर बना दारुल उलूम गौसिया फैजाने रजा
- मंशापुरवा: ग्राम समाज की जमीन पर बना गौसिया ताज उल उलूम
- रामपुर बस्ती: कब्रिस्तान की जमीन पर बना गाजिया अनवारे रजा
- नंगई: नवीन परती ज़मीन पर बना गौसिया फैजाने रजा शमशुल उलूम
- हसनपुर (बेगमपुर): खलिहान की ज़मीन पर बना गौसिया जियाउल कुरान
- आलागांव: परती ज़मीन पर बना गुलशने मदीना
- बनकटवा महोली: खलिहान की जमीन पर बना गौसिया निशबाहुल उलूम
जांच और कार्रवाई अभी जारी
प्रशासन की तरफ से साफ कहा गया है कि जहां भी अवैध रूप से मदरसे चल रहे हैं, वहां जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। अब तक 41 मदरसे सील किए जा चुके हैं, और आगे भी कई मदरसों पर कार्रवाई हो सकती है।
Prayagraj School Timings: हीट वेव के चलते प्रयागराज में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, सुबह 7 बजे लगेगी क्लास
Prayagraj School Timings: तेज धूप और बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, प्रयागराज जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी के जारी निर्देश के अनुसार, अब इन कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..