मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों संगठन को लेकर हलचल तेज है…जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया चल रही है…लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है…न कमलनाथ का दबदबा, न दिग्विजय सिंह का दखल…न अरुण यादव, अजय सिंह या भूरिया की परछाईं….इस बार फैसला होगा हाईकमान का… और मैदान में हैं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी…सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने जीतू पटवारी को ‘फ्री हैंड’ दिया है…वो भी संगठन खड़ा करने की पूरी आज़ादी के साथ…कांग्रेस में अंदरखाने चर्चा है कि जीतू पटवारी ने वरिष्ठों के मार्गदर्शन को सर माथे रखा है…लेकिन उनकी लकीर से अलग एक नई लकीर भी खींच रहे हैं…कुल मिलाकर पटवारी कांग्रेस को जमीनी स्तर पर खड़ा करने में जुटे हैं…जिलों में अब नियुक्तियां पुराने समीकरणों से नहीं, संगठन की जरूरत के हिसाब से होंगी…वो भी हाईकमान की मर्जी के हिसाब से…