ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी घोटाला मामले में व्हिसल ब्लोअर अरुण शर्मा ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कुलगुरु के बंगले से दंडवत पदयात्रा निकाली और विश्वविद्यालय तक पहुंचे।
भीषण गर्मी में उन्होंने दंडवत पदयात्रा के जरिए अपना विरोध जताया और मुंडन कराकर कुलगुरु से स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की। अरुण शर्मा का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में वित्तीय स्तर पर गंभीर अनियमितताएं हुई हैं और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”
व्हिसल ब्लोअर अरुण शर्मा का यह अनोखा प्रदर्शन यूनिवर्सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा संदेश है।