CG ACB Action: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और सूरजपुर जिलों में ACB ने दो अलग-अलग कार्रवाई में सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। CHC उदयपुर में 10 हजार और डुमरिया गांव में पटवारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ।
अंबिकापुर (Ambikapur) जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में बुधवार को ACB की टीम ने लेखपाल केपी पांडेय (KP Pandey) और बाबू रेखा पाल (Rekha Pal) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के GGU में जबरन नमाज पढ़वाने का मामला: पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा को किया गिरफ्तार, कुल 9 लोगों पर FIR दर्ज
अस्पताल के कर्मचारी की शिकायत पर कार्रवाई
यह कार्रवाई अस्पताल के एक कर्मचारी की शिकायत पर की गई। बताया गया कि अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने अपने यात्रा भत्ते (TA) बिल पास कराने के लिए आवेदन किया था, लेकिन दोनों कर्मचारियों ने बिल पास करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत मिलने पर ACB ने सुनियोजित जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते पकड़ा और मौके से हिरासत में लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार की गहराई जानने की कोशिश की जा रही है।
सूरजपुर में पटवारी ने नामांतरण के लिए मांगी रिश्वत
उसी दिन ACB की दूसरी टीम ने सूरजपुर (Surajpur) ज़िले के डुमरिया गांव में पटवारी भानु सोनी (Patwari Bhanu Soni) को नामांतरण (land mutation) के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायत किसान ने की थी, जिसे सरकारी प्रक्रिया के लिए पैसा मांगा जा रहा था।
जैसे ही किसान ने तय रकम पटवारी को दी, ACB की टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय से नक्सल पीड़ितों की भेंट: माओवादी आतंक को खत्म करने की अपील की, कहा- विकास की आशा फिर से जगी