कहते हैं जहां चाह हो वहां राह मिल जाती है.. बड़वानी जिले के कसरावद गांव के किसान मनोज जाट ने गर्मी से केले के पौधों की सुरक्षा के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है.. उन्होंने अपने 6 एकड़ खेत में करीब 10 हजार केले के पौधों को.. गर्मी और लू से बचाने के लिए क्रॉप कवर और बांस की खपच्चियों से शेड बनाया है.. निमाड़ क्षेत्र में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे किसान, पशु और पौधों पर गहरा असर पड़ रहा है.. मनोज ने बताया कि शेड से न केवल पौधे धूप से बचते हैं, बल्कि कीट और वायरस से भी सुरक्षा मिलती है.. उनका कहना है कि इस तरह से केले की फसल की सुरक्षा करना फायदेमंद साबित हो रहा है.. जिससे बेहतर बाजार भाव की उम्मीद है..