हाइलाइट्स
- कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
- कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ
- कार को पीछे से टक्कर मारने की आशंका
Madhya Pradesh Guna Car Accident: गुना जिले के मावन गांव में शादी से लौटते वक्त एक सड़क दुर्घटना में चार कार सवार युवकों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य तीन युवक गंभीर घायल हो गए। एक को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। जबकि अन्य दो घायलों का पास के जिल अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा बुधवार, 30 अप्रैल रात 2.30 बजे का बताया जा रहा है।
शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव के कुछ युवक बुधवार को गुना के मावन गांव में शादी में पहुंचे थे। यहां से देररात को लौटते समय गुना जिले के भदौरा के पास कार एक पुलिया के पास बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। पुलिस को कार को पीछे से किसी वाहन की टक्कर लगने की आशंका है।
एक ही गांव के चार युवकों की मौत
हादसे में चार युवकों की मौत हुई है। जिसमें गोविंद पिता दिनेश रघुवंशी (28), सोनू पिता हरि भगवान रघुवंशी (35), वीरू पिता बृजेश कुशवाह (24) और हितेश पिता ब्रजमोहन बैरागी (24) के रूप में पहचान हुई है। सभी शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव के बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में ट्रैफिक व्यवस्था चौपट: बीजेपी विधायक ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र, जानें क्या है पूरा मामला
एक घायल भोपाल रेफर, दो की हालत में सुधार
दुर्घटना में घायल सुदीप रघुवंशी (24) की हालत गंभीर है और उसे भोपाल रेफर किया गया है। घायल सुमित रघुवंशी (24) और रवि रघुवंशी (22) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत में पहले से सुधार है।
कार में पीछे सीट पर बैठे युवकों की मौत
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही म्याना थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे के मुताबिक, घटनास्थल से गाड़ी के कांच और युवकों के जूते बिखरे मिले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे में पीछे की सीट पर बैठे युवकों की मौत मौत हुई है। जो आगे बैठे थे, उनमें से तीन घायल हुए है।
आम आदमी के लिए राहत की खबर, लगातार दूसरे महीने सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें नए रेट
LPG Price Down: मई महीने की शुरुआत आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है। एलपीजी यानी गैस सिलेंडर की कीमतों की हर महीने समीक्षा होती है। हालांकि घरेलू गैस की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल यानी 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम लगातार दूसरे महीने घटा दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…