CG IAS Transfer: रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के विभागीय प्रभार में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में सबसे प्रमुख बदलाव राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) पद पर हुआ है, जहां अब 2007 बैच के अफसर यशवंत कुमार (Yashwant Kumar) को नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में ग्रामोद्योग विभाग के सचिव हैं।
अब तक इस पद पर तैनात रीना बाबा साहेब कंगाले (Reena Babasaheb Kangale) को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करते ही वर्तमान अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा और सचिव अन्बलगन पी. इस विभाग के प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।
एस. प्रकाश को मिला संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार
2005 बैच के IAS अधिकारी एस. प्रकाश (S. Prakash) को उनके वर्तमान प्रभारों, सचिव, परिवहन विभाग और आयुक्त, परिवहन के साथ-साथ अब संसदीय कार्य विभाग (Parliamentary Affairs Department) का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्याम लाल धावड़े को ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी
2008 बैच के अफसर श्याम लाल धावड़े (Shyam Lal Dhawade), जो अभी छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन (C.G. Beverages Corporation) और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक हैं, अब ग्रामोद्योग विभाग (Village Industries Department) के सचिव बनाए गए हैं।
इसके साथ ही उन्हें हाथकरघा विकास संघ, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, बेवरेजेस कॉर्पोरेशन और स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: रायपुर निगम में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर विवाद: कांग्रेस पार्षदों का फूटा गुस्सा, 5 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी