हाइलाइट्स
- पूजा पाल की मांग पर राजू पाल हत्याकांड के दोषियों की जेल बदली
- नैनी जेल में बंद तीनों दोषी अब अलग-अलग जेलों में किए गए शिफ्ट
- दोषियों पर जेल से अतीक अहमद गैंग चलाने का आरोप
Raju Pal Murder Case: प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड में सजा काट रहे तीन दोषियों को नैनी सेंट्रल जेल से राज्य की अन्य जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है। यह कदम पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी और विधायक पूजा पाल की सुरक्षा की मांग पर उठाया गया है।
पूजा पाल ने इन कैदियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए शासन से शिकायत की थी। उनकी मांग पर शासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों दोषियों को अलग-अलग जेलों में भेजने का आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आबिद पुत्र बच्चा मुंशी उर्फ अनवारुल हक को बागपत जेल भेजा जाएगा। जावेद उर्फ जाबिर पुत्र बचऊ को अलीगढ़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं गुलहसन जो कि मुख्तार बेटा है, को आगरा जेल में स्थानांतरित किया जाएगा।
इन तीनों पर आरोप है कि वे नैनी जेल में रहते हुए भी माफिया अतीक अहमद के गैंग का संचालन कर रहे थे और लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे।
25 जनवरी 2005 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में दिनदहाड़े बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे कारण था राजू पाल द्वारा विधानसभा चुनाव में अतीक अहमद के भाई अशरफ को हराना।
राजू पाल को 19 गोलियां मारी गई थीं और हमले में उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग – संदीप यादव और देवीलाल – भी मारे गए थे, जबकि रुखसाना गंभीर रूप से घायल हुई थीं।
इस मामले में पिछले वर्ष लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने सात आरोपियों को दोषी करार दिया था, जिनमें से छह को उम्रकैद और एक को चार साल की सजा सुनाई गई थी।
इस हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह उमेश पाल थे, जो राजू पाल के रिश्तेदार भी थे।
शासन का यह कदम पूजा पाल की सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है, जिससे जेल में चल रही माफिया गतिविधियों पर भी लगाम लगाने की कोशिश की गई है।
कानपुर पहुंचे राहुल गांधी: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम के परिवार से मिले, बोले- संसद में उठाएंगे आपकी आवाज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान बुधवार 30 अप्रैल को कानपुर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान शहीद की पत्नी ऐशन्या और उनके परिजन भावुक हो उठे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें