हाइलाइट्स
- यूपी संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 87% से अधिक छात्र उत्तीर्ण
- कक्षा 10 में विद्यांशु शर्मा और कक्षा 12 में भूमिका बनीं टॉपर
- पूर्व माध्यमा में 92.58% और उत्तर माध्यमा में 87.82% परिणाम
UP Sankrit Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने पूर्व माध्यमा (कक्षा 10) और उत्तर माध्यमा (कक्षा 11 व 12) परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने की। इस वर्ष कुल 24,649 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 18,107 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए।
पास पर्सेंट 87% से ज्यादा
पूर्व माध्यमा द्वितीय (कक्षा 10) में 14,916 छात्र सफल घोषित किए गए, जो कुल 92.58% परिणाम दर्शाता है। इसी तरह उत्तर माध्यमा प्रथम (कक्षा 11) में 13,365 छात्र सफल हुए, और परिणाम 92.08% रहा। उत्तर माध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) का परिणाम 87.82% रहा, जिसमें 9,561 छात्र पास हुए।
12वीं में भूमिका ने मारी बाज़ी
पूर्व माध्यमा द्वितीय (कक्षा 10) में विद्यांशु शर्मा ने टॉप किया, जबकि उत्तर माध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) में भूमिका शीर्ष पर रहीं। कक्षा 10 में 13,574 छात्र प्रथम श्रेणी और 1,330 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 12 में 5,160 छात्रों ने प्रथम, 4,101 ने द्वितीय और 287 ने तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
यह परिणाम छात्रों की मेहनत और परिषद की शिक्षण गुणवत्ता को दर्शाता है। परिषद द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या 24,045 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 604 रही।
UP News: सुभासपा में बड़ी बगावत, 200 से ज्यादा नेताओं ने छोड़ी पार्टी, ओपी राजभर ने बोला ‘ये हैं जाहिल लोग’
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। सुभासपा में बड़े पैमाने पर बगावत हुई है, जिसमें पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े करीब 200 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें