हाइलाइट्स
- अलीराजपुर में शादी में आई दो युवतियों को मारी गोली
- खेत में नित्यकर्म के लिए गईं युवतियों पर हुई फायरिंग
- युवतियों को पैर और घुटने में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी
Aliarajpur Girls Shot at Wedding: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी समारोह में शामिल होने आईं दो युवतियों को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। यह घटना बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे हुई, यह घटना उस समय हुई जब दोनों घर से शौच के लिए निकली थीं। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के पीछे दो अलग-अलग कथन भी सामने आए हैं। पुलिस और युवतियों के बयानों में विरोधाभास है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
युवतियों पर फायरिंग, मची सनसनी
यह सनसनीखेज घटना अलीराजपुर के ग्राम कंदा से सामने आई है। यहां दो युवतियां दीपिका पत्नी प्रदीप (22) निवासी भोरदिया और संगीता (19) निवासी थापली जो अपने जीजा के यहां शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे दोनों नित्यकर्म के लिए घर से निकली थीं, इस दौरान दोनों को गोली मारी गई।
पैर और घुटने में लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
गोली लगने के बाद दोनों युवतियों को पहले जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक्स-रे रिपोर्ट में साफ तौर पर गोली के छर्रे दिखाई दिए हैं। दोनों को पैर और घुटने में गोली लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवतियों के बयान दर्ज किए हैं। गोलीबारी के इस मामले में दो कहानियां सामने आ रही हैं।
युवतियों का बयान- खेत से लौटते समय हुई फायरिंग
पुलिस के अधिकारियों ने घायल युवतियों ने अस्पताल में पूछताछ की है। युवतियों के मुताबिक, वे रातभर शादी की रस्मों में व्यस्त थीं। सुबह तड़के अंधेरे में खेत में नित्यकर्म के लिए गई थीं और लौटते समय किसी ने उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही दोनों वहीं गिर पड़ीं। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़ें… अब CNG गाड़ियों के लिए लाइफटाइम व्हीकल टैक्स में 1% की छूट, इन वाहनों को मिलेगा लाभ
पुलिस ने कहा- संदिग्ध लड़कों से हो रही थी मुलाकात
मामले में अलीराजपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास का कहना है कि युवतियां खेत में कुछ युवकों के साथ बैठी थीं। उसी दौरान किसी युवक ने गोली चला दी। एक को पैर और दूसरी को घुटने में गोली लगी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
MP में सरकारी टीचर की गंदी हरकत: क्लासरूम में छात्राओं को करता था बेड टच, मुंह बंद रखने के लिए देता था गिफ्ट
Datia bad touch students case: मध्य प्रदेश के दतिया से सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। टीचर पर स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। वह गंदी हरकत करने के बाद मुंह बंद रखने के लिए छात्राओं को लिपस्टिक, पाउडर और अंडरगारमेंट गिफ्ट में देता था। जब पैरेंट्स को टीचर की हरकतों की खबर लगी तो उन्होंने अपनी बेटियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…