CG Good Governance Festival: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Sarguja) जिले के उदयपुर ब्लॉक (Udaipur Block) के छोटे से गांव परसा (Parsa) के रहने वाले मनोहर लाल उइके (Manohar Lal Uike) ने एक ऐसी अर्जी दी है जिसने सरकारी अधिकारियों को असमंजस में डाल दिया है।
मनोहर ने सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार (Good Governance Festival) के दौरान देश के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने की इच्छा जताई है।
सुशासन तिहार में आए हजारों आवेदन, पर ये सबसे खास
राज्यभर में सुशासन तिहार के पहले चरण में हजारों आवेदन आए, जिनमें बिजली, पानी, राशन, सड़क और सरकारी योजनाओं से जुड़े अनुरोध थे। लेकिन जब अधिकारियों के हाथ मनोहर का आवेदन लगा, तो सभी चौंक गए। उसने लिखा कि वह विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है और उनसे मिलने की उसकी बरसों पुरानी इच्छा है।
ना पहचान, ना साधन… फिर भी पूरी उम्मीद
मनोहर ने अर्जी में बताया कि न तो उसके पास किसी बड़ी पहचान है और न ही इतना साधन कि वह कोहली तक पहुंच सके। इसलिए वह चाहता है कि सरकार उसकी मदद करे और उसे विराट कोहली से मिलवाए। आवेदन पढ़ने के बाद अफसरों को भी समझ नहीं आ रहा कि इसका निराकरण कैसे करें।
अफसरों की परेशानी बनी मनोहर की ख्वाहिश
अधिकारियों के मुताबिक आवेदन में लिखने के लिए कोई तय प्रक्रिया नहीं है, क्योंकि यह न तो किसी योजना से जुड़ा है और न ही किसी शिकायत से। लेकिन मनोहर की मासूम इच्छा और उसकी उम्मीदों ने इस अर्जी को खास बना दिया है। उत्तर छत्तीसगढ़ में यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।
वायरल हो रही है मनोहर की अर्जी
स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोहर की यह चाहत एक आम ग्रामीण युवा के सपनों की झलक है, जो दिखाता है कि आज भी गांवों में क्रिकेट और कोहली को लेकर दीवानगी किस हद तक है। सोशल मीडिया पर भी अब यह खबर वायरल हो रही है।