हाइलाइट्स
-
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन
-
हार्ट अटैक की वजह से निधन
-
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया
Narendra Saluja heart attack death: मध्यप्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें इंदौर में अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट
मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं ने सलूजा के निधन पर शोक जताया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने X पर शोक जताया। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट करके दुख जताया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ऊँ शांति:। pic.twitter.com/8wx0fp0XYC
— VD Sharma (@vdsharmabjp) April 30, 2025
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है।
ओम शांति। pic.twitter.com/zDG4gs6PG8
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 30, 2025
पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार रहे थे सलूजा
नरेंद्र सलूजा कांग्रेस में रहते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सलाहकार रहे थे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। ओम शांति।
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का आखिरी ट्वीट
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएँ….. pic.twitter.com/GT2t3x85bg
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 30, 2025
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने 2 बजकर 54 मिनट पर आखिरी ट्वीट किया था। उन्होंने अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी थीं।
दोस्तों ने कहा डॉक्टर को दिखा दो, सलूजा बोले- कुछ नहीं बस एसिडिटी है
मंगलवार को नरेंद्र सलूजा सीहोर के एक रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल हुए थे। बुधवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीहोर से लौटते वक्त उन्हें परेशानी हो रही थी। दोस्तों ने कहा कि हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखा दो तो उन्होंने कहा कुछ नहीं बस एसिडिटी है। दोपहर में घर पहुंचकर नरेंद्र सलूजा को सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला, गन्ना किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, जानें अहम फैसले
2 साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे सलूजा
नरेंद्र सलूजा 2 साल पहले 25 नवंबर 2022 को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सलूजा ने बीजेपी की सदस्यता ली थी।
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार: केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला; किस बिरादरी के कितने लोग, अब निकलेगा पूरा आंकड़ा
PM Modi Cabinet Jati Janganna Faisla: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें देश के सामाजिक ढांचे को गहराई से प्रभावित करने वाला ऐतिहासिक फैसला लिया गया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने जाति आधारित जनगणना कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जनगणना मुख्य जनगणना के साथ ही कराई जाएगी, ताकि सभी जातियों और बिरादरियों के वास्तविक आंकड़े सामने आ सकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…