रिपोर्टर-कुलदीप सिंह, अमेठी
हाइलाइट्स
- अमेठी के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी
- राजीव गांधी और संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि
- कहा-अमेठी अब सिर्फ ‘यादों की विरासत’ नहीं
Rahul Gandhi Amethi Visit: अमेठी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की वापसी और किशोरी लाल शर्मा की ऐतिहासिक जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जब अमेठी की धरती पर कदम रखा, तो नज़ारा बदला हुआ था—सिर्फ मौसम का नहीं, बल्कि सियासत के मूड का भी।
अमेठी अब सिर्फ ‘यादों की विरासत’ नहीं-राहुल
संजय गांधी अस्पताल परिसर में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ राहुल गांधी ने अमेठी में भावनात्मक और राजनीतिक दोनों धरातलों पर अपनी उपस्थिति का ऐलान कर दिया। साथ खड़े सांसद किशोरी लाल शर्मा का मौन साथ यह साफ़ संदेश दे गया कि अमेठी अब सिर्फ ‘यादों की विरासत’ नहीं, बल्कि ‘संघर्ष से उपजे भविष्य’ की नई ज़मीन बनने जा रही है।
गन फैक्ट्री और इंडो रशियन रायफल्स प्रा.लि. के निरीक्षण से लेकर संजय गांधी अस्पताल में अत्याधुनिक ओपन हार्ट सर्जरी यूनिट के लोकार्पण तक, राहुल गांधी का दौरा योजनाबद्ध, ठोस और जनता से जुड़ा हुआ दिखा।
यहां कोई भी रिश्ता सिर्फ वोटों का सौदा नहीं है
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए साफ कहा—”अमेठी की मिट्टी में संघर्ष की गंध है, यहां कोई भी रिश्ता सिर्फ वोटों का सौदा नहीं है।” यह वाक्य कार्यकर्ताओं के मन में बिजली बनकर दौड़ा, जो अब मिशन 2027 की तैयारी में खुद को झोंक देने को तैयार दिखे।
वहीं, भाजपा खेमे में इस दौरे के बाद हलचल तेज़ है। एक तरफ जहां भाजपा नेता इस दौरे को ‘औपचारिक यात्रा’ करार देने में लगे हैं, वहीं ज़मीनी हकीकत यह है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भाषा बदली है—अब वे जवाब नहीं दे रहे, बल्कि सवाल करने लगे हैं।
राजनीति में भी बड़ी करवट का संकेत
राहुल गांधी का यह दौरा एक साधारण राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस के लिए संगठनात्मक पुनर्जागरण का शंखनाद बनता दिख रहा है। सूत्र बताते हैं कि आने वाले समय में विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की तैयारी शुरू हो चुकी है और संगठन अब चुप बैठने वाला नहीं। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि राहुल गांधी की यह यात्रा अमेठी में कांग्रेस की वापसी के द्वार खोलने के साथ-साथ यूपी की राजनीति में भी बड़ी करवट का संकेत हो सकती है।
UP Ansal ED Raid: ED की बड़ी कार्रवाई, अंसल ग्रुप के ठिकानों पर रेड, लखनऊ समेत खंगाल रही सात ठिकाने, धोखाधड़ी के आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (APIL) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद स्थित उसके सात ऑफिसों व प्रॉपर्टीज पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई यूपी रेरा की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें कंपनी पर 600 करोड़ रुपये के फंड दुरुपयोग और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें