मध्य प्रदेश के हरदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.. दरअसल यहां एक शख्स अपनी पत्नी की तलाश में जनसुनवाई में पहुंचा.. इस दौरान उसके हाथ में एक तख्ती थी… इसमें लिखा था, कोई मेरी मदद करो.. मेरी पत्नी 2 महीने से फरार है.. पति का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को किडनैप किया है… युवक के मुताबिक, करीब 5 महीने पहले इंदौर के सिमरोल गांव की यशवी से उसने लव मैरिज की थी.. दो महीने पहले अज्ञात लोग एक चार पहिया वाहन से आए और उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए.. युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि, इस शादी से उसका ससुराल पक्ष नाराज था और पत्नी को वापस ले जाने की धमकी दे रहा था.. युवक का कहना है कि, उसने सीएम हेल्पलाइन 181 और एसपी कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी जहां भी है वहां परेशान है क्योंकि उसने एक अज्ञात नंबर से उसे मैसेज किया था. इस मैसेज में यशवी ने लिखा था, ‘मुझे लेने आ जाओ, ये लोग घर से उठा लाए हैं. उसने मेसेज में घर का पता भी लिखा. साथ ही चेतावनी दी कि अकेले न आएं और पुलिस को साथ लाएं क्योंकि यहां बहुत गुंडे लोग हैं. युवती ने ये भी बताया कि सुबह 9 बजे तक उसकी दूसरी शादी करा दी जाएगी और ये लोग धर्मेंद्र को को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे…