हाइलाइट्स
- पहले से 10 प्रतिशत महंगा हुआ सफर
- वातानुकूलित बसों का किराया बढ़ा
- जनरथ एसी बसों में 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर
UP Roadways Bus Fare Hike: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPRCTC) की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सरकारी बसों में अब सफर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि इसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPRCTC) ने सरकारी बसों का किराया बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी आगामी 1 मई लागू होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP Ansal ED Raid: ED की बड़ी कार्रवाई, अंसल ग्रुप के ठिकानों पर रेड, लखनऊ समेत खंगाल रही सात ठिकाने, धोखाधड़ी के आरोप
जानकारी के मुताबिक, (UPRCTC) की वातानुकूलित बसों के किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है नई कीमते 1 मई से प्रभावी होंगी, मतलब जो यात्री एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते थे पहले आपको 100 रुपये देने होते थे तो अब आपको 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। ठंडी के मौसम में वातानुकूलित बसों का किराया घटा दिया गया था, जो 30 अप्रैल तक जारी रहने वाली थीं।
किन किन बसों में बढ़ा किराया
- जनरथ एसी बसों में 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर
- टू एंड टू बस सेवा का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर
- हाई एंड बसों (वोल्वो) में 2.30 रुपये प्रति किलोमीटर
- -वातानुकूलित शयनयान का किराया 2.10 रुपये प्रति किलोमीटर इन दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद यात्रियों को अधिक किराया देना होगा।
Meerut Begum Love Story: बेगम को पसंद नही आई शौहर की दाढ़ी, कर दी कटवाने की मांग, नहीं कटाई तो, देवर के साथ हुई फरार
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके में रहने वाले मौलाना शाकिर साहब की बेगम की अजीबो गरीब पंसद थी। शाकिर का निकाह करीब सात माह पहले इंचौली निवासी युवती के साथ हुआ था। युवती इंटर तक पढ़ी हुई है और इसके बाद कॉलेज भी जा रही थी। पढ़ने के लिए क्लिक करें