मेरठ का सौरभ हत्याकांड अभी लोग भूले भी नहीं थे कि, इस शहर से ऐसा ही एक दूसरा मामला सामने आया है… हालांकि, इस कांड में पति ने जान नहीं गंवाई, लेकिन अपनी पत्नी को जरूर गंवा दिया है… मेरठ में एक नई नवेली दुल्हन को अपने पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई… उसने पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया गया, लेकिन पति ने साफ इंकार कर दिया…. इस बात को लेकर लगातार विवाद होने लगा और आखिरकार पत्नी अपने देवर के साथ फरार हो गई… परिवार की बदनामी न हो इसलिए पति ने काफी वक्त तक रिश्तेदारों की मदद से पत्नी और अपने भाई की खोजबीन की, लेकिन बात नहीं बनी…. थक-हारकर मौलाना पति ने पुलिस की मदद ली और शिकायत दर्ज कराई.. पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना इलाके का है.. यहां रहने वाले शाकिर का निकाह सात महीने हुआ था… पत्नी ने मौलाना से कहा था कि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं है.. परिवार वालों ने दबाव बनाकर शादी कराई है अगर साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी…. मौलाना ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया… इस दौरान मौलाना की पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने देवर से हो गया और दोनों फरार हो गए..बताया जा रहा है कि देवर का चेहरा पूरी तरह साफ रहता था और वह पत्नी को अधिक पसंद आता था…. पत्नी और छोटा भाई अपने साथ कुछ नकदी और जेवरात भी ले गई… इस मामले में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि महिला अपने देवर के साथ पंजाब के लुधियाना में है… अब पुलिस की टीम दोनों को वापस लाने के लिए मेरठ से रवाना हुई है..