हाइलाइट्स
- कंपनी पर 600 करोड़ रुपये के फंड दुरुपयोग का आरोप
- 70 से अधिक FIR दर्ज, कंपनी को दिवालिया घोषित किया
- निवेशकों का आक्रोश, सुशांत गोल्फ सिटी में प्रदर्शन
UP Ansal ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (APIL) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद स्थित उसके सात ऑफिसों व प्रॉपर्टीज पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई यूपी रेरा की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें कंपनी पर 600 करोड़ रुपये के फंड दुरुपयोग और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं।
यूपी रेरा की जांच में खुलासा हुआ कि अंसल API ने हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से जुटाए फंड को अन्य कंपनियों में ट्रांसफर किया। प्रमोटर्स प्रणव अंसल और सुशील अंसल पर सरकारी जमीन की अवैध बिक्री, फर्जी डॉक्युमेंट्स और निवेशकों को ठगने के आरोप है। कंपनी पर 70 से अधिक FIR दर्ज, कंपनी को दिवालिया घोषित कर NCLT में प्रक्रिया शुरू।
निवेशकों का आक्रोश, सुशांत गोल्फ सिटी में प्रदर्शन
लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी के सैकड़ों निवेशकों ने कंपनी के दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। पैसे देने के बाद भी फ्लैट/प्लॉट का कब्जा नहीं मिला।
योगी सरकार की सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभावित जिलों में FIR दर्ज करने और निवेशकों के हितों की रक्षा के निर्देश दिए थे। ED की जांच अब तेजहो गई है, कंपनी की अन्य संपत्तियों और बैंक खातों पर भी नजर है। इसके साथ ही प्रमोटर्स के खिलाफ PMLA के तहत केस दर्ज हो सकता है। संपत्तियां जब्त हो सकती हैं।
Meerut Begum Love Story: बेगम को पसंद नही आई शौहर की दाढ़ी, कर दी कटवाने की मांग, नहीं कटाई तो, देवर के साथ हुई फरार
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके में रहने वाले मौलाना शाकिर साहब की बेगम की अजीबो गरीब पंसद थी। शाकिर का निकाह करीब सात माह पहले इंचौली निवासी युवती के साथ हुआ था। युवती इंटर तक पढ़ी हुई है और इसके बाद कॉलेज भी जा रही थी। पढ़ने के लिए क्लिक करें