नई पारी शुरू करने जा रहे Navjot Singh Sidhu, अब कर रहे YouTube पर Entry
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में हैं। बुधवार को उन्होंने अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ लॉन्च करने की घोषणा की। इस मौके पर उनकी बेटी राबिया भी मौजूद रहीं। सिद्धू ने कहा कि यह चैनल उनकी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को दिखाएगा, जिसमें उनके बचपन से लेकर कमेंट्री, कपिल शर्मा शो जैसे अनुभव शामिल होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस चैनल पर कोई राजनीतिक चर्चा नहीं होगी, बल्कि यह पूरी तरह से लाइफस्टाइल पर केंद्रित रहेगा। बेटी राबिया, जिन्होंने इंग्लैंड से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है, इस चैनल को मैनेज करेंगी। राबिया ने बताया कि उनके पिता को कपड़े चुनने में काफी समय लगता है और कभी-कभी तो वह तीन घंटे भी ले लेते हैं।