APSC JE Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती फिशरी विभाग में की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मई 2025 से 2 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर इंजीनियर (सिविल) के कुल 32 पद भरे जाएंगे। अगर आप सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक हैं और सरकारी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है।
जरूरी योग्यता
उम्मीदवार के पास AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एंड प्लानिंग या कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए। ध्यान रहे, डिस्टेंस लर्निंग से प्राप्त डिप्लोमा मान्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में UPSC मुख्य परीक्षा पास करने पर मिलेंगे 1 लाख, आदेश जारी
आयु सीमा
-
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
-
सामान्य वर्ग (General): ₹297.20
-
OBC/MOBC, SC/ST, BPL, PwBD: ₹197.20
-
सिर्फ BPL और PwBD: ₹47.20
आवेदन कैसे करें?
-
आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं
-
होमपेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
-
पहले रजिस्ट्रेशन करें
-
फिर लॉग इन कर के एप्लीकेशन फॉर्म भरें
-
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-
फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें
आवेदन की तारीखें
-
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 3 मई 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 2 जून 2025
-
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 4 जून 2025
यह भी पढ़ें- CG Board Result 2025: छात्रों की चिंता, रिजल्ट बिगड़ने का डर दूर करेगा माशिमं का यह नंबर