पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का करारा जवाब
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद और गहरा गया है…26 मासूम भारतीयों की हत्या के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना और सरकार पर बाहियात कमेंट किया था…जिस पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने मुंह तोड़ जवाब दिया है…उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए शाहिद अफरीदी को कहा कि वह और कितना गिरेंगे… धवन ने कहा “कारगिल में भी हराया था, ऐसे ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ.” इसके बाद उन्होंने इस पोस्ट पर शाहिद अफरीदी को टैग भी किया…. आगे लिखते हुए धवन ने कहा “हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय! जय हिन्द!”