Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) को जबरन लागू करने, ट्रांसफर उद्योग (Transfer Industry) चलाने और पाकिस्तानियों की जांच पर दोहरी नीति अपनाने के आरोप लगाए। उन्होंने नक्सली ऑपरेशन पर भी बयान दिया और कहा कि पहले संविधान में विश्वास जताएं, तब बातचीत हो।
यह भी पढ़ें: CG News: राज्यपाल का लेटर पैड चोरी करने वाला फर्जी महामंडलेश्वर गिरफ्तार, 5 साल बाद छिंदवाड़ा से पकड़ाया अजय रामदास
वन नेशन वन इलेक्शन पर भूपेश बघेल का हमला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सरपंचों और जनप्रतिनिधियों पर दबाव डालकर लिया जा रहा है।
बघेल का आरोप है कि सरकार इसका इस्तेमाल जनता का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब नगर पालिका के चुनाव समय पर नहीं करवा पा रहे हैं, तो राष्ट्रीय स्तर पर समय पर चुनाव कैसे कराएंगे?
संसद में विशेष सत्र की मांग
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष सत्र बुलाने के लिए भेजे गए पत्र पर बघेल ने समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में विशेष सत्र हो सकता है, तो लोकसभा में क्यों नहीं? उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को एकजुट करने के लिए संसद में चर्चा जरूरी है, ताकि आतंकी ताकतों को फायदा न मिले।
पाकिस्तानियों की जांच पर सवाल
भूपेश बघेल ने पाकिस्तानियों की जांच (Pakistani Investigation) के मुद्दे पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने जांच के लिए कहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बातों में तालमेल नहीं है। उन्होंने पूछा कि कितने लोगों की जांच हुई? क्या कार्रवाई हुई? और इस पर सरकार मौन क्यों है?
हैकिंग पर चिंता
बघेल ने लगातार हो रही हैकिंग घटनाओं (Hacking Incidents) पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पहले महादेव एप (Mahadev App) था, अब गजानंद और ड्रीम 11 जैसे नाम सामने आ रहे हैं। यह समाज और राजनीति दोनों के लिए खतरनाक संकेत हैं।
राज्य में हो रहे तबादलों पर तीखा हमला
राज्य में हो रहे तबादलों (Transfers) को लेकर भी भूपेश बघेल ने सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है और सरकार वसूली के काम में लगी हुई है। उन्होंने डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ ट्रांसफर और कलेक्शन में व्यस्त है।
नक्सल ऑपरेशन पर राय
नक्सल ऑपरेशन (Naxal Operation) को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि बातचीत तभी हो सकती है जब नक्सली भारत के संविधान (Indian Constitution) में विश्वास जताएं। उन्होंने कहा कि केवल सुरक्षा बलों की कार्रवाई से हल नहीं निकल सकता, बल्कि विचारधारा में बदलाव भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में बीमार बच्ची के साथ बैगा ने की दरिंदगी: झाड़-फूंक के लिए परिजनों ने बुलाया था घर, आरोपी गिरफ्तार