Vaibhav Suryavanshi: IPL में रचा गया इतिहास, 14 साल के लड़के ने जड़ी सेंचुरी बधाइयों का लगा तांता
बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इसका जीता-जागता उदाहरण हैं… IPL-2025 में 28 अप्रैल की रात वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप देखने को मिला. जहां उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक और उससे पहले 17 गेंद में फिफ्टी ठोकी… इसी के साथ वह IPLके इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय भी बन गए…अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा के एक ओवर में वैभव ने तीन छक्के और दो चौके मारे.. उनकी इस पारी को देखने के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए… सचिन ने वैभव के निडर दृष्टिकोण की तारीफ की… सचिन ने लिखा,” “वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का ट्रांसफर करना एक शानदार पारी का नुस्खा था….