Aaj ka Rashifal Akshaya Tritiya 30 Arpil 2025 Budhvar Singh Kanya Tula Vrashchik Daily Horoscope: बुधवार 30 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इसे अक्षय तृतीया (Akshya Tritiya 2025) भी कहा जाता है। इस दिन को भगवान परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।
हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) और ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार बुधवार का दिन तुला को नए काम की शुरुआत के लिए प्रतिकूल बता रहा है तो वहीं वृश्चिक राशि वालों को वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जा रही है।
चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal 2025) में कि 30 अप्रैल अक्षय तृतीया 2025 बुधवार का दिन सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि के लिए और क्या खास लेकर आ रहा है। पढ़ें दैनिक राशिफल (Today Horoscope) ।
सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का दैनिक राशिफल (Singh, Kanya, Tula, Vrashchik Daily Horoscope)
सिंह राशि का राशिफल (Singh Daily Horosocpe)
बुधवार को आप नया व्यवसाय शुरू करने का प्लान बना सकते हैं। इसमें आपको सफलता के योग भी बनते दिख रहे हैं। 30 अप्रैल बुधवार को आपको अपना अटका और रुका धन मिल सकता है।
साथ ही आप सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में किसी बड़े पद से सम्मानित भी हो सकते हैं। समाज में आपको सम्मान मिलेगा। यदि आप व्यापारी हैं तो बुधवार का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लेकर आएगा।
आय के नए साधन खुलेंगे। अक्षय तृतीया पर आप पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
कन्या राशि का दैनिक राशिफल (Kanya Daily Horoscope)
कन्या राशि वालों के लिए बुधवार का दिन मिलाजुला रहेगा। आपको इस दिन कुछ बातों को नजर अंदाज भी करना पड़ेगा। वरना आपकी उलझने बढ़ सकती हैं। यदि आप व्यापारी हैं और बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको इसमें पहले सोच विचार करना चाहिए। नए काम की शुरुआत के लिए दिन अच्छा नहीं है। कुछ बातें हैं तो आपको अपने पार्टनर से शेयर करने से बचना होगा। वरना नुकसान झेलना पड़ सकता है। परिवार में आपसी कलह उत्पन्न हो सकती है।
तुला राशि का दैनिक राशिफल (Tula Daily Horoscope)
तुला राशि वालों के लिए 30 अप्रैल बुधवार का दिन परेशानियां लेकर आ सकता है। आपके पहले से सोचे हुए कामों में बाधा आ सकती है। व्यर्थ के खर्चों की अधिकता रहेगी। आर्थिक दृष्टि से भी दिन थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए। वरना हानि हो सकती है। परिवार में स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप चिंतित रहेेंगे।
वृश्चिक राशि का दैनिक राशिफल (Vrashchik Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन बुधवार का दिन स्वास्थ्य में परेशानी कर सकता है। माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है। साझेदारी के काम में आपको पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा। हो सकता है आप कोई बड़ा काम अक्षय तृतीया से शुरू कर दें। हालांकि इस दौरान आपके काम में अड़ंगा आएगा। वाणी पर संयम रखने की सलाह आपको दी जा रही है।
भगवान परशुराम जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश