रिपोर्ट-रचित पाण्डेय, मैनपुरी
हाइलाइट्स
- एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस ने किया ढेर
- मुठभेड़ में जीतू को पेट में गोली लगी
- आसपास के इलाकों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
Mainpuri Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ और स्थानीय टीम ने मंगलवार तड़के मैनपुरी के एलाऊ क्षेत्र में एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारा गया आरोपी हाथरस का रहने वाला जीतू उर्फ जितेंद्र था, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।
मुठभेड़ में जीतू को पेट में लगी गोली
पुलिस को सूचना मिली थी कि जीतू तारापुर-दिलाखर मार्ग पर देखा गया है। एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में जीतू को पेट में गोली लगी और वह घायल हो गया।
अपराधी का रिकॉर्ड
जीतू पर हाथरस और आसपास के इलाकों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। उस पर हत्या, डकैती और हथियारों के अवैध कारोबार के मामले थे। पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी।
ऑपरेशन में शामिल अधिकारी
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने नेतृत्व किया। घायल जीतू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के ‘जीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी के तहत एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में यूपी पुलिस ने कई शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया है।
UP School Timing: शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, भीषण गर्मी के चलते बदले गए स्कूलों के नियम, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और हीटवेव को देखते हुए स्कूलों में अलर्ट जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि सुबह 9 बजे के बाद किसी भी प्रकार की खेलकूद या बाहरी गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। इसके साथ ही अब प्रार्थना सभा (Assembly) भी खुले मैदान में न होकर छायादार स्थानों या कक्षा कक्षों में आयोजित की जाएगी, ताकि बच्चों को लू से बचाया जा सके। पढ़ने के लिए क्लिक करें