हाइलाइट्स
- चार साल पहले मंदसौर में शुरू हुआ था पहला सैनिक स्कूल
- मध्यप्रदेश में वर्तमान में पीपीपी मोड पर पांच स्कूल संचालित
- साल 2026 शैक्षणिक सत्र से शुरू की जाएगी प्रवेश प्रक्रिया
Madhya Pradesh Narsinghpur Sainik School: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर सैनिक स्कूल खुलेगा। यह मप्र का छठवां PPP सैनिक स्कूल हैं। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के दिवंगत भतीजे मणिनागेन्द्र सिंह के नाम पर स्कूल का नाम रखा गया है। यह नया स्कूल नरसिंहपुर जिले के श्रीधाम (गोटेगांव) में स्थापित किया जाएगा
यहां चल रहे पांच सैनिक स्कूल
मध्यप्रदेश में सबसे पहले चार साल पहले मंदसौर में पीपीपी मोड सैनिक स्कूल शुरू किया गया था। जिसके बाद एमपी के खरगोन, कटनी, नर्मदापुरम और फिर नीमच में सैनिक स्कूलों को अनुमति दी जा चुकी है। नरसिंहपुर के लिए रक्षा मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी संजय कुमार द्वारा अनुमति पत्र जारी किया गया है।
नए सत्र में शुरू होंगी प्रवेश प्रक्रिया
पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल ने बताया कि यह स्कूल PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर संचालित होगा और 2026 के शैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। स्कूल के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद मिली मंजूरी
मंत्रालय स्तर पर इस परियोजना को हरी झंडी तब मिली जब पिछले शुक्रवार को पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और नरसिंहपुर में सैनिक स्कूल खोलने का अनुरोध किया। मात्र एक सप्ताह के भीतर यह अनुमति प्रदान कर दी गई।
प्रवेश प्रक्रिया और फीस संरचना
स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा। फीस संरचना स्कूल की प्रबंधकारिणी समिति द्वारा निर्धारित की जाएगी।
भोपाल आरटीओ सौरभ शर्मा घोटाला: सौरभ के करीबी इंस्पेक्टर और 4 आरक्षकों को लोकायुक्त का नोटिस
Madhya Pradesh Bhopal RTO Constable Saurabh Sharma: मध्यप्रदेश के भोपाल में चर्चित आरटीओ घोटाले (RTO Corruption Case) के मुख्य आरोपी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में अब उनके करीबी अधिकारियों (Transport Inspector) पर भी शिकंजा कसने लगा है। इससे आरटीओ के आरटीओ में पदस्थ वर्तमान और सेवानिवृत्ति अफसरों में हड़कंप मचा हुआ हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…