हाइलाइट्स
- जांच के घेरे में एक वर्तमान आरटीओ इंस्पेक्टर, तीन सेवानिवृत्त आरक्षक
- आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के करीबी रहे चारों अधिकारी
- लोकायुक्त पुलिस अब चारों की जांच के लिए आगे बढ़ी
Madhya Pradesh Bhopal RTO Constable Saurabh Sharma: मध्यप्रदेश के भोपाल में चर्चित आरटीओ घोटाले (RTO Corruption Case) के मुख्य आरोपी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में अब उनके करीबी अधिकारियों (Transport Inspector) पर भी शिकंजा कसने लगा है। इससे आरटीओ के आरटीओ में पदस्थ वर्तमान और सेवानिवृत्ति अफसरों में हड़कंप मचा हुआ हैं।
चेक पोस्ट पर तैनात रहे अफसर-जवानों पर जांच
Bhopal लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने इस जांच के तहत परिवहन विभाग से जुड़े पांच अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें परिवहन इंस्पेक्टर किशोर सिंह बघेल, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर वीरेश कुमार तुमराम सहित अन्य चार आरक्षक भी शामिल हैं, जो विभिन्न चेक पोस्टों पर तैनात रहे हैं।
चार माह पहले छापे से सामने आया घोटाला
गौरतलब है कि 9 दिसंबर 2024 को सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित आवास पर लोकायुक्त पुलिस ने छापेमारी की थी। छापे में आयकर विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से 11 करोड़ रुपए नकद और 52 किलो सोना बरामद किया था। इस खुलासे के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया था, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें: MPPSC ने फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती रद्द की: कैंडिडेट्स को बड़ा झटका, दो महीने में निकल सकता है नया नोटिफिकेशन
पूछताछ में नए खुलासे, कार्रवाई जारी
अब तक मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और लोकायुक्त के साथ-साथ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) भी जांच में जुटी हैं। पूछताछ के दौरान लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बरामद की गई संपत्ति असल में किसकी है। विपक्ष ने मामले में परिवहन मंत्री और सरकार पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
झुग्गीमुक्त होगा भोपाल, मेट्रो दौड़ेगी, बेहतर होगा परिवहन, कॉलोनियों में लगेंगे CCTV कैमरे
Bhopal Metropolitan City: भोपाल जल्द ही मेट्रोपॉलिटन सिटी बन जाएगा। भोपाल में मेट्रो चलेगी, भोपाल झुग्गीमुक्त होगा, परिवहन की बेहतर सुविधाएं होंगी। कॉलोनियों में CCTV कैमरे लगेंगे। सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। भोपाल के 2047 तक के विकास को लेकर सीएम मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में तमाम बातों को लेकर चर्चा की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि @2047 के विकास के बारे में विचार करना आवश्यक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…