हाइलाइट्स
- MP के पूर्वी हिस्से में बारिश का अलर्ट
- यहां के 6 जिलों में बारिश की संभावना
- इंदौर-भोपाल, ग्वालियर में तेज गर्मी रहेगी
Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में पहले से ही 2 मई तक बारिश का अलर्ट है। खास तौर से प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी के शहर- नर्मदापुरम, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में इसका असर दिखेगा। साथ ही मंगलवार, 29 अप्रैल को राज्य के पूर्वी जिलों -शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर में तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा।
बड़े शहरों में तापमान (28 अप्रैल)
-
उज्जैन: 42 डिग्री
-
भोपाल: 41.2 डिग्री
-
इंदौर: 41.4 डिग्री
-
ग्वालियर: 41.8 डिग्री
-
जबलपुर: 38.6 डिग्री
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रभाव बना रहेगा, साथ ही कहीं-कहीं तेज हवाओं और हल्की बारिश के भी आसार हैं।
उज्जैन- ग्वालियर-चंबल में और बढ़ेगी गर्मी
उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में गर्मी काफी बढ़ सकती है। भोपाल और इंदौर में भी तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है और दो टर्फ भी काम कर रही हैं। इस कारण सोमवार को कई जिलों में बारिश हुई। मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, जिसमें गरज-चमक के साथ तेज आंधी चल सकती है। 1-2 मई को नए सिस्टम के चलते बारिश के आसार हैं।
17 शहरों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा तापमान
मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश के बावजूद सोमवार को गर्मी ने अपना असर दिखाया। रतलाम में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। एक ही दिन में 3.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत प्रदेश के 17 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा।
अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
29 अप्रैल को ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन और खंडवा में लू का अलर्ट है। वहीं छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
30 अप्रैल को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड में दिन में लू चलेगी, और रात में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में भी लू चल सकती है। रीवा, मऊगंज, सीधी और अनूपपुर में भी मौसम का यही हाल रहेगा।
ये भी पढ़ें: भोपाल आरटीओ सौरभ शर्मा घोटाला: सौरभ के करीबी इंस्पेक्टर और 4 आरक्षकों को लोकायुक्त का नोटिस
1 मई को इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर में लू का खतरा है। वहीं, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया में दिन में लू और रात में बारिश की संभावना है। निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मैहर और सतना में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
2 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में लू का प्रभाव रहेगा। वहीं, जबलपुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
MPPSC ने फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती रद्द की: कैंडिडेट्स को बड़ा झटका, दो महीने में निकल सकता है नया नोटिफिकेशन
MPPSC News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हजारों कैंडिडेट्स को बड़ा झटका लगा है। आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर (राजपत्रित तृतीय श्रेणी) पद के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। यह भर्ती 17 वर्षों बाद 31 दिसंबर 2024 को निकाली गई थी। आयोग ने सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को इस भर्ती को रद्द करने की औपचारिक सूचना जारी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…