Chhattisgarh Teacher: छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization) की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। स्कूल शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर इस कार्य के लिए समय-सारणी तय कर दी है। युक्तियुक्तकरण (Chhattisgarh Teacher) प्रक्रिया के लिए दो स्तरों पर समितियाँ बनाई गई हैं।
जिला स्तर पर कलेक्टर अध्यक्ष होंगे, वहीं विकासखंड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में समिति कार्य करेगी। इन समितियों में शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं।
7 मई से शुरू होगा स्कूलों का चिन्हांकन
7 मई से विकासखंड स्तर पर शालाओं के चिन्हांकन का कार्य प्रारंभ होगा।
12 मई तक चिन्हित शालाओं (Chhattisgarh Teacher) की सूची जिला स्तरीय समिति को भेजी जाएगी।
15 मई को जिला समिति सूची को लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) को भेजेगी।
18 मई को DPI द्वारा सूची का परीक्षण कर स्कूल शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
25 मई को स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा युक्तियुक्तकृत शालाओं का आदेश जारी किया जाएगा।
शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण भी तय समय पर
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। इसके तहत-
20 मई तक शिक्षकों (Chhattisgarh Teacher) की सूची जिला समिति को भेजी जाएगी।
28 मई को DPI सूची का परीक्षण करेगा।
4 जून को जिला समिति द्वारा शिक्षकों का पदस्थापन आदेश जारी किया जाएगा।
7 जून को अंतिम पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।
10 जून को संयुक्त संचालक द्वारा पोस्टिंग की जाएगी।
इसके बाद बचे अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापन DPI द्वारा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Chardham Yatra New Rule: ब्रदीनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, मोबाइल बैन, वीडियो लगाने पर लगेगा जुर्माना
युक्तियुक्तकरण हो लेकर होगी कार्यशालाएं
पूरे राज्य में इस प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से लागू करने के लिए 30 अप्रैल को रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों (BEO) के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 1 मई को जिलों में कलेक्टरों की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित की जाएंगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन
स्कूल शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि युक्तियुक्तकरण की समस्त प्रक्रियाएं पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी। आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर निगरानी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: WhatsApp New Update 2025: अब Emojis नहीं, Stickers से करें रिएक्शन! WhatsApp लेकर आया कमाल का नया फीचर