हाइलाइट्स
- आगरा पुलिस ने वायरल वीडियो शेयर करने वाले मनोज चौधरी को हिरासत में लिया।
- गुलफाम हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल।
- पुलिस ने “क्षत्रिय गौ रक्षक दल” के झूठे दावों को नकारा, जांच जारी।
Agra Gulfam Murder Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में 24 अप्रैल की रात हुए गुलफाम हत्याकांड के बाद वायरल हुए भड़काऊ वीडियो ने सनसनी फैला दी थी। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले मनोज चौधरी और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है।
वायरल वीडियो से मची हलचल
हत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें खुद को “क्षत्रिय गौ रक्षक दल” से जुड़ा बताने वाले व्यक्ति ने पहलगाम हमले का हवाला देते हुए गुलफाम की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। वीडियो में 26 बनाम 2600 जैसे भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिससे साम्प्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आईटी सेल की मदद से वीडियो अपलोड करने वाले तक पहुंच बनाई।
21 जिलों में दबिश के बाद हाथ आया मनोज चौधरी
पुलिस ने मनोज चौधरी को पकड़ने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश के 21 जिलों में दबिश दी। आखिरकार उसे धर दबोचा गया। आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि “मनोज चौधरी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, वह हिरासत में है और पूछताछ जारी है। वह वही व्यक्ति है जिसने वीडियो वायरल किया था।”
क्या है गुलफाम मर्डर केस?
#PoliceCommissionerateAgra https://t.co/pUS09oMN2V pic.twitter.com/sg3meRAdNK
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) April 24, 2025
गुलफाम की हत्या 24 अप्रैल की रात उस समय हुई जब वह रेस्टोरेंट बंद कर रहा था। उसके साथ सैफ अली भी मौजूद था। रात 11:30 बजे दो अज्ञात लोग आए और बातचीत के दौरान गुलफाम को गोली मार दी। सैफ अली पर भी गोली चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। गंभीर हालत में गुलफाम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुलफाम के परिवार में पत्नी, तीन छोटे बच्चे, एक बीमार पिता और एक बड़ा भाई है। इस हत्या ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस का बयान
आगरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में स्पष्ट किया कि “क्षत्रिय गौ रक्षक दल” नाम का कोई संगठन आगरा में सक्रिय नहीं है। वायरल वीडियो में किए गए दावे झूठे हैं और इस आधार पर कोई भ्रामक खबर न फैलाई जाए। ताजगंज थाना क्षेत्र में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं। जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
वाराणसी कमिश्नरेट में फेरबदल: अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव, जानें किसे कौनसा काम सौंपा…
वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट के तहत पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने प्रशासनिक आवश्यकताओं के चलते कई पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें