हाइलाइट्स
- बीजेपी की लिस्ट में कांग्रेस के टिकट पर जीती MLA सप्रे बनी सदस्य
- कांग्रेस ने उठाई विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे की मांग
- बीजेपी ने नाम आने को बताया मिस्टेक बताया, दूसरी लिस्ट जारी
Bina MLA Nirmala Sapre controversy: मध्य प्रदेश के बीना से विधायक निर्मला सप्रे एक बार फिर चर्चा में हैं। कांग्रेस से जीतने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा, लेकिन अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया। अब बीजेपी की कार्यसमिति की लिस्ट में बीना विधायक निर्मला सप्रे का नाम आने के बाद सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी ने निर्मला सप्रे को अपना स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया है। हालांकि बाद में इसे गलती बताते हुई नई लिस्ट जारी कर दी। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधायक की सदस्या को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।
कांग्रेस की विधायक, बीजेपी में सदस्य, मचा हंगामा
दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीना से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था। लेकिन उन्होंने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। सप्रे का इस्तीफा नहीं होने का मुद्दा लगातार कांग्रेस उठाते रही है। बीना में उपचुनाव की मांग उठते रही है। अब बीना नगर मंडल की कार्यसमिति में उनका नाम बतौर ‘स्थाई आमंत्रित सदस्य’ सामने आया है, जिससे राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। अब कार्यसमिति में नाम आने और हटाए जाने से उनकी राजनीतिक स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
निर्मला सप्रे को बनाया स्थाई आमंत्रित सदस्य
दरअसल, सागर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने जिले में मंडल कार्यसमितियों की घोषणा की है। जारी लिस्ट के अनुसार बीना नगर मंडल की कार्यसमिति में विधायक निर्मला सप्रे का नाम है, उन्हें स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। अब कांग्रेस नेताओं ने मंडल कार्यसमिति का लिस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
सप्रे का इस्तीफा लें विधानसभा अध्यक्ष
अब कांग्रेस ने निर्मला सप्रे के इस्तीफा की मांग उठाई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से सप्रे का इस्तीफा लेने की मांग की। साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं के दस्तखत वाला नगर मंडल की कार्यसमिति के नामों की घोषणा वाला पत्र सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया। जिसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और बीना नगर मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय की साइन है।
बीजेपी ने दी सफाई, कहा- ‘मिस्टेक’ हो गई थी
बीना विधायक निर्मला सप्रे को बीजेपी की मंडल कार्यसमिति में स्थान देने को बीजेपी ने गलती बताया है। सागर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि यह गलती से हुआ है। उन्होंने कहा कि पहला पत्र मिस्टेक से जारी हो गया था, बाद में नया पत्र बनाकर पुराना रद्द कर दिया गया। अब नाम हटाकर दूसरी लिस्ट जारी की है। तिवारी का कहना है कि निर्मला सप्रे को बीजेपी का स्थाई आमंत्रित सदस्य नहीं बनाया गया है।
अब और कितने सबूत चाहिए?
इधर, कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अध्यक्ष को और कितने सबूत चाहिए कि निर्मला सप्रे अब कांग्रेस में बीजेपी में हैं। उन्होंने एक्स पर पत्र शेयर करते हुए सवाल उठाया कि क्या सप्रे अब भी विधायक रह सकती हैं। पटेल ने लिखा कि क्या अब भी यह साबित नहीं होता कि विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं?
ये खबर भी पढ़ें… नई ट्रांसफर पॉलिसी पर मंगलवार को लग सकती है मुहर, बड़े विभागों में होंगे 3 से 5 प्रतिशत तबादले
बीजेपी में सफेद झूठ बोलने का हुनर
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने की राजनीति कर रही है। उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि निर्मला सप्रे ने बीजेपी में शामिल नहीं हुई हैं, जबकि अब उन्हें पार्टी ने समिति में स्थान दिया है।
कटारे ने कहा कि बीजेपी में सफेद झूठ बोलने का हुनर है। ना बात साफ है ना नीयत साफ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रदेश की जनता को मूर्ख नहीं समझना चाहिए।
इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA पर हमला:कैब ड्राइवर ने चाकू मारा, राइड कैंसल चार्ज मांगने पर विवाद, आरोपी अरेस्ट
Kailash Vijayvargiya PA Attack: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA पर कैब ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया। साकेत नगर पलासिया इलाके में PA रवि विजयवर्गीय को चाकू मार दिया। कैब की राइड का कैंसिलेशन चार्ज को लेकर विवाद हुआ था और ड्राइवर ने अटैक कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…