CG Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग से उत्तर भारत के लोकप्रिय गंतव्य लालकुआं तक समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस फैसले से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के यात्रियों को भी कंफर्म सीट पाने में राहत मिलेगी और सफर अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।
1 मई से शुरू होगी समर स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 08771 दुर्ग-लालकुआं वीकली समर स्पेशल ट्रेन 1 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन मई और जून महीने में हर गुरुवार को दुर्ग से रवाना होगी। कुल 9 बार यह ट्रेन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी। वहीं, ट्रेन नंबर 08772 लालकुआं-दुर्ग वीकली समर स्पेशल हर शुक्रवार को लालकुआं से दुर्ग के लिए चलेगी, जिससे यात्रियों को लौटने में भी सुविधा होगी।
बड़े स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह समर स्पेशल ट्रेन (CG Summer Special Train) दोनों दिशाओं में दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर और रुद्रपुर सिटी जैसे बड़े स्टेशनों पर ठहरेगी। इस रूट से यात्रियों को सफर के दौरान कई बड़े शहरों तक भी आसान कनेक्टिविटी मिलेगी।
हर बजट के लिए डिब्बे
दुर्ग-लालकुआं समर स्पेशल ट्रेन में कुल 22 डिब्बे लगाए गए हैं। इनमें 2 एसएलआरडी (गार्ड कोच), 3 जनरल कोच, 15 स्लीपर क्लास और 2 थर्ड एसी कोच शामिल हैं। इसका मतलब है कि हर तरह के बजट वाले यात्रियों को इसमें जगह मिलेगी और वे अपनी जरूरत व सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: CG IFS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 35 आईएफएस अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट
जानिए ट्रेन का टाइम टेबल
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 08771 हर गुरुवार सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और लालकुआं पहुंचने के बाद वापसी में रविवार दोपहर 4 बजे दुर्ग लौटेगी। इस बीच यात्री न सिर्फ आरामदायक सफर का आनंद उठा सकेंगे, बल्कि भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी। रेलवे का यह फैसला यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है।
ये भी पढ़ें: CG Escalator and Lift Rules: छत्तीसगढ़ में बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चलेंगे लिफ्ट और एस्केलेटर! सरकार का बड़ा फैसला लागू