हाइलाइट्स
- रीवा में 5 मंजिला बिल्डिंग से युवती ने लगाई छलांग
- सुसाइड करने से पहले युवती ने जलाया पहचान पत्र
- बस स्टैंड स्थित समदड़िया बिल्डिंग का मामला
Rewa girl Suicide Case: मध्य प्रदेश के रीवा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने मल्टी की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बिल्डिंग से कूदने के बाद युवती की मौके पर ही दम तोड़ दिया। रोंगटे खड़े कर वाली इस घटना वीडियो भी सामने आया है, इस लड़की को बिल्डिंग से छलांग लगाते हुए जिसने भी देखा वह सन्न रह गया। इस मामले में पुलिस ने जांच कर रही है, सुसाइड करने वाली लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अब साइबर और टेक्निकल टीम की मदद लेगी।
मल्टी की पांचवीं मंजिल से कूदी युवती
यह दिल दहला देने वाली घटना समान थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास समदड़िया बिल्डिंग की है, यहां रविवार की दोपहर में युवती ने बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। युवती के छत से छलांग लगाते हुए वीडियो भी सामने आया है। छत से गिरते ही युवती ने दम तोड़ दिया है। युवती की मौत अब भी रहस्य बनी हुई है। अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी।
बैग लेकर सीढ़ियां चढ़ते दिखी थी लड़की
इस घटना को लेकर पुलिस की जांच कर रही है। युवती से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोपहर डेढ़ बजे युवती से सीढ़ियों से चढ़ते हुई दिखाई दे रही है। साथ ही वह एक बैग लेकर जाते हुए दिख रही है। सुसाइड से पहले इस युवती ने अपना आधार कार्ड और कागजात जला दिए थे। ऐसे में पुलिस अब तक युवती के शव की पहचान नहीं कर पाई है।
ये खबर भी पढ़ें… जबलपुर में 4 साल की मासूम से रेप: शादी में जा रही बच्ची को अगवा कर दरिंदगी, रोते-रोते पहुंची घर
बैग-मोबाइल मिला, मोबाइल को किया था फॉर्मेट
समान थाना प्रभारी विकास कपीस के मुताबिक युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। युवती को लगभग डेढ़ बजे बिल्डिंग की छत पर जाते हुए देखा गया था। रहवासियों से पूछताछ में सामने आया है मृतक युवती इस मल्टी में नहीं रहती थी, साथ ही इसे कोई जानता भी नहीं था। जांच में एक बैग बरामद हुआ है। जिसमें कुछ कपड़े थे। युवती की जेब से मोबाइल भी मिला, जो फॉर्मेट था और उसमें सिम भी नहीं थी।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
Dewas Kidnapping Rape: बाथरूम गई युवती का अपहरण, दुष्कर्म और फिर घायल कर छोड़ा, चोट के निशान मिले
Madhya Pradesh Dewas Kidnapping Rape Case Update: मध्य प्रदेश के देवास (MP Dewas) जिले के भोरासा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म (Rape Case) की घटना सामने आई है। रविवार रात घटी इस घटना में युवती का अपहरण (Girl Kidnapping) कर उसके साथ बर्बरता की गई। पीड़िता को गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़ दिया गया, जिसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…