साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने को तैयार है। एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली पार्ट 1’ 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। फिल्म अपने भव्य सेट की वजह से भी चर्चा में थी। ‘बाहुबली’ ने हिंदी लैंग्वेज में करीब 118 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अप्रैल 2017 में ‘बाहुबली 2’ रिलीज हुई… बाहुबली 2 ने भारत में करीब 1030 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। एस.एस राजामौली की फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 1788.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आपको बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर अक्टूबर 2025 को बाहुबली: द बिगिनिंग को फिर से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, जो फिल्म के 10 साल पूरे होने की खुशी में है.