हाइलाइट्स
- शिक्षा व्यवस्था में भारी खामियां
- मुख्य रूप से अरबी और फारसी पर ही ध्यान
- एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया
UP Madarsa Crackdown: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटी संवेदनशील इलाकों में अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। सोमवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा की टीम ने कई मदरसों में छापेमारी कर निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा व्यवस्था में भारी खामियां पाई गईं।
मुख्य रूप से अरबी और फारसी पर ही ध्यान
निरीक्षण के दौरान कक्षा 10वीं के छात्रों से अपना और अपने मदरसे का नाम अंग्रेजी में लिखने को कहा गया, लेकिन एक भी छात्र ऐसा नहीं कर सका। जांच में सामने आया कि मदरसों में मुख्य रूप से अरबी और फारसी पर ही ध्यान दिया जाता है, जबकि अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान जैसे विषयों को काफी हद तक नजरअंदाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Anganwadi Scam: वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में बड़ा फर्जीवाड़ा, 9 नियुक्तियों पर सवाल
दो मदरसे तत्काल प्रभाव से सीज
स्थिति को गंभीर मानते हुए अधिकारियों ने दो मदरसों को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। साथ ही अन्य मदरसों को भी चेतावनी जारी की गई है कि अगर जल्द ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित शिक्षकों और मदरसा प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है।
अंग्रेजी की अलग से कक्षाएं शुरू
मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलाना शमसुद्दीन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन छात्रों से अंग्रेजी में लिखने को कहा गया था, वे सभी हाल ही में दाखिल हुए हैं और अंग्रेजी में कमजोर हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अंग्रेजी की अलग से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।
एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया
उन्होंने यह भी बताया कि मदरसे में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान पढ़ाने का भी प्रावधान है, और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है ताकि छात्रों को धार्मिक शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अवसर मिल सकें।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नेपाल सीमा से सटे इलाकों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने और शिक्षा के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है।
Lucknow Cylinder Blast: फिर भभकी राजधानी, सिलेंडर ब्लास्ट से 80 झुग्गियां जलकर राख, आंखों के सामने जला सपना का घर
राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज थाना क्षेत्र स्थित श्याम विहार कॉलोनी सोमवार सुबह उस समय चीखों से गूंज उठी जब एक सिलेंडर ब्लास्ट ने भयावह आगजनी का रूप ले लिया। आग लगने से करीब 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने सपनों का आशियाना जलता देखा और बेबस होकर आंसू बहाते रहे। पढ़ने के लिए क्लिक करें