रिपोर्ट-अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- 194 नियुक्तियों पर हुई भर्ती के बाद 9 नियुक्तियों पर सवाल
- पूरे मामले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति
- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपमुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया
Anganwadi Scam: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़ा का एक बड़ा खेल वाराणसी से सामने आया है । 194 नियुक्तियों पर हुई भर्ती के बाद 9 नियुक्तियों पर सवाल उठाते शिकायत पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया गया था।
9 शिकायत पत्रों की जांच में पांच नियुक्तियां
शिकायत पत्रों की जांच कराई गई तो नियुक्तियों में हुआ फर्जीवाड़ा सामने आया। 9 शिकायत पत्रों की जांच में पांच नियुक्तियां फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर दी गई थी,का खुलासा हुआ।
फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति
आनन-फानन में इस पूरे मामले में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाली अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए? का जवाब आगामी 2 मई तक देने की बात कही गई है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि सब कुछ ऑनलाइन होने के बाद ये फर्जीवाड़ा कैसे हुआ ये सवाल के घेरे में है।
194 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति
आपको यह भी बताते चले कि वाराणसी जिले के आठ विकासखण्डों के साथ-साथ नगरीय सीमा में 194 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हुई थी जिसके लिए 10689 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था,जिसमे से योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर सांकेतिक रूप से 9 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपमुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया था।
Gorakhpur Nepal Border: पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को देखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट, ताबड़तोड़ जांच जारी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में है हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गोरखपुर नेपाल बॉर्डर से सटे हुए हैं। इसी को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर लोगों की संघन तलाशी ली गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें