Happy Akshaya Tritiya 2025: इस साल अक्षय तृतीया का पावन पर्व 10 मई 2024, शुक्रवार को मनाया जाएगा। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक, वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन किया गया कोई भी अच्छा काम कभी व्यर्थ नहीं जाता और उसका फल हमेशा बना रहता है।
अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना, नया कारोबार शुरू करना, मकान खरीदना, शादी, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे शुभ कामों को बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन सूर्य और चंद्रमा की स्थिति भी बहुत मजबूत मानी जाती है, जिससे नकारात्मक ग्रह दोष भी कम हो जाते हैं। इस खास मौके पर आप अपने करीबियों को दिल से शुभकामनाएं भेजकर उनकी खुशियों को भी बढ़ा सकते हैं।
आपके घर धन की बारिश हो
हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो
हर तरह के संकटों का नाश हो
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो
Happy Akshaya Tritiya 2025
कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार
मिले अपनों का प्यार
Happy Akshaya Tritiya 2025
अक्षय रहे सुख आपका
अक्षय रहे धन आपका
अक्षय रहे प्रेम आपका
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका
Happy Akshaya Tritiya 2025
अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी
Happy Akshaya Tritiya 2025
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
Happy Akshaya Tritiya 2025
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां
और अक्षय तृतीया की बधाई
Happy Akshaya Tritiya 2025
हर काम पूरा हो, कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन
अक्षय तृतीया की बधाई
Happy Akshaya Tritiya 2025
Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, पीली कौड़ी भी खोल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे
Akshaya Tritiya 2025 Upay: दो दिन बाद अक्षय तृतीया का त्योहार है। हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) और ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम (Parshuram Jayanti 2025) के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..