हाइलाइट्स
- दलित-वंचितों के लिए ‘पीडीए संकल्प’ पर जोर
- बुलंदशहर हमले को ‘सरकारी साजिश’ बताया
- भाजपा का सफाया करेंगे- अखिलेश
UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार 28 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और वंचितों पर बढ़ते अत्याचारों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर सरकार को घेरा। साथ ही, बुलंदशहर में सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले को सरकारी साजिश बताया।
दलित-वंचितों के लिए ‘पीडीए संकल्प’ पर जोर
अखिलेश ने कहा कि “हम दलितों, पिछड़ों और वंचितों के बीच जाएंगे और उनके हक के लिए लड़ेंगे। लोहिया वाहिनी को डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों का संगठन बताया और युवाओं को जोड़ने की बात कही।
यह भी पढ़ें: Lucknow Cylinder Blast: फिर भभकी राजधानी, सिलेंडर ब्लास्ट से 80 झुग्गियां जलकर राख, आंखों के सामने जला सपना का घर
बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर हमला
बेरोजगारी बढ़ रही है, नौकरियां घट रही हैं, लेकिन सरकार चुप है। भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं अधिकारियों ने पार कर दी हैं। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजनीतिक दखल बढ़ा है। ऑनलाइन शिक्षा को लेकर भी सुझाव दिए, लेकिन सरकार की नीतियों को असफल बताया।
बुलंदशहर हमले को ‘सरकारी साजिश’ बताया
सुमन जी की आवाज़ दबाने के लिए यह हमला हुआ। एक दलित महिला की मौत भी हुई है। यूपी में ‘थर-थर’ और ‘बुलडोज़र’ सरकार का प्रतीक बन गया है। “जो लोग ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात करते थे, वे खुद कानून तोड़ रहे हैं।
दलितों-पिछड़ों पर बढ़ते अत्याचार
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ी जातियों (PDA) पर चुन-चुन कर हमले हो रहे हैं। इलाहाबाद में दलित को जिंदा जला दिया गया,वाराणसी में पटेल समाज के युवक की हत्या कर दी गई, रामपुर में मूक-बधिर दलित बच्ची के साथ रेप हो गया, इतना ही नहीं आजमगढ़ में “जय भीम” का नारा लगाने पर युवक की हत्या हुई और लोग बोलते हैं कि प्रदेश में सुख शांति व्याप्त है कैसे?
भाजपा का सफाया करेंगे- अखिलेश
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। बुलंदशहर हमले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया और कहा कि “सरकार का समर्थन हमलावरों को मिल रहा है। DGP और CM योगी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “दोनों एक जैसे हैं, जो कहेंगे वही सही माना जाएगा।””हम सब मिलकर भाजपा का यूपी से सफाया करेंगे। “संविधान और कानून पर भरोसा करते हैं, लेकिन सरकार इसे तोड़ रही है।
Up Land Acquisition Scam: डिफेंस कॉरिडोर जमीन अधिग्रहण घोटाले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, 16 अधिकारियों पर निशाना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित भटगांव क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर के लिए किए गए जमीन अधिग्रहण में 58 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने दोषी अधिकारियों से अनियमित मुआवजे की वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत 16 अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें