उज्जैन : ट्रेन से कूदी युवती, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती की बचाई जान, बताया गलत ट्रेन में बैठ गई थी….
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक लड़की चलती ट्रेन से कूद गई। लेकिन समय रहते सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल और प्रधान आरक्षक महेश गौरस्या ने अपनी जान जोखिम में डालकर लड़की को ट्रेन के नीचे से पकड़कर प्लेटफार्म पर खींच लिया और उसकी जान बचा ली। लड़की का नाम शीतल है, जो रतलाम की रहने वाली है। वह गलत ट्रेन में बैठ गई थी और जब उसे पता चला कि उसकी सहेलियों की ट्रेन बाद में आएगी, तो उसने चलती ट्रेन से कूदने का फैसला किया। लेकिन समय रहते स्टाफ की सतर्कता और फुर्ती के कारण उसकी जान बच गई।