Vijay Deverakonda ने पहलगाम आतंकी हमले पर दी प्रतिक्रिया, कहा- आतंकियों को शिक्षित किया जाए
साउथ इंडिया के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अपनी फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए भारतीयों से एकजुट रहने की अपील की।विजय ने कहा कि आतंकवाद का समाधान शिक्षा है। उन्होंने कहा, “कश्मीर में जो हो रहा है, उसका हल यही है कि आतंकियों को शिक्षित किया जाए, ताकि वे ब्रेनवॉश न हो सकें। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीरी हमारे अपने हैं।” उन्होंने अपनी फिल्म ‘खुशी’ की शूटिंग के दौरान कश्मीर के लोगों के साथ बिताए पलों को याद किया और कहा कि वहां के लोगों से उनकी अच्छी यादें जुड़ी हैं।पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए विजय ने कहा, “पाकिस्तान अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे पा रहा। वहां बिजली-पानी की कमी है, तो वे भारत में क्या करने आते हैं? भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की जरूरत नहीं, क्योंकि वहां के लोग खुद ही अपनी सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगे।” उन्होंने X (ट्विटर) पर भी हमले की निंदा करते हुए लिखा था, “पहलगाम में पर्यटकों पर गोली चलाना शर्मनाक और कायरतापूर्ण है। यह आतंकवाद की बर्बर मानसिकता को दिखाता है।” विजय ने लोगों से एकता बनाए रखने और शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया।