हाइलाइट्स
- एमपी में 7 एमटी गेहूं खरीदी का टारगेट
- एमपी में 6.14 एमटी गेहूं खरीदा गया
- 30 अप्रैल स्लॉट बुकिंग की आखिरी तारीख
MP Wheat Slot Booking 2025 Update: मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीदी (Gehu Kharidi 2025 Slot Booking) का कार्य तेजी से चल रहा है। जो किसान अब तक अपना गेहूं समर्थन मूल्य (Madhya Pradesh Minimum Support Price) पर बेच नहीं पाए हैं, उनके लिए स्लॉट बुकिंग के सिर्फ दो दिन ही रह गए है। ऐसे में किसान अपने मोबाइल या सायबर से स्लॉट बुक कर सकते हैं।
गेहूं खरीदी के सात दिन बाकी
पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी (Gehu Kharidi 2025) की तारीख को 5 मई तक बढ़ा दिया हैं। इस तरह अब गेहूं खरीदी को सिर्फ सात दिन बाकी हैं। सरकार ने स्लॉट बुकिंग (Slot Booking) की तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया हैं। ऐसे में स्लॉट बुकिंग के लिए भी अब से सिर्फ दो बाकी है।
7 MT गेहूं खरीदी का टारगेट
मध्यप्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद के टारगेट को बढ़ाकर 7 मिलियन टन कर दिया हैं। अब तक पूरे प्रदेशभर में 6.14 मिलियन टन गेहूं खरीदा जा चुका हैं। एमपी (MP) में सर्वाधिक 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी की जा रही हैं। इसमें 175 रुपए बोनस की राशि भी शामिल हैं।
क्यूआर कोड से होगी ट्रैकिंग
खाद्य विभाग (Food Department) ने खाद्यान्न भंडारण में पारदर्शिता और हेरा-फेरी रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। खाद्यान्न से भरे सभी बारदानों (बोरों) पर क्यूआर कोड लगाएंगे, जिससे हर बोरे की ट्रैकिंग संभव होगी। एमपी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (MP Warehousing Corporation) के अंतर्गत आने वाले सभी वेयरहाउस (warehouse) को भी क्यूआर कोड सिस्टम (QR code system) से लैस किया जा रहा है। इन वेयरहाउसों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) भी लगाए जा रहे हैं। ताकि भंडारण और वितरण प्रक्रियाओं की रियल टाइम निगरानी हो सके।
अगर आपने भी किराए पर दिया है मकान, तो हो जाएं सावधान, सरकार लेने जा रही बड़ा एक्शन
Bhopal Housing Board Flat Sarkari Schemes Rules: अगर आपने भी अपना मकान किराए पर दिया है तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। सरकार ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रही है जिन्होंने हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम (Housing All Acheme) के तहत मकान लिए हैं लेकिन अपने मकान रहने की जगह किराए पर दे दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…