IPL 2025 DC vs RCB: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में रविवार (27 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 163 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 51 रन बनाए। कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की, जिसमें पांड्या ने 47 गेंदों में 73 रन बनाए।
विराट कोहली का ‘यह मेरा ग्राउंड है’ जश्न
आईपीएल 2025 में आरसीबी की सातवीं जीत के दौरान विराट कोहली का एक अलग अंदाज देखने को मिला। कोहली ने अपनी पारी के बाद केएल राहुल के वायरल ‘यह मेरा ग्राउंड है’ जश्न की नकल करते हुए राहुल को चिढ़ाया।
यह जश्न केएल राहुल ने 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और दिल्ली के मैच के बाद किया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें- Fix 5G Network Disappearing Issue: इस आसान ट्रिक से 5G से 4G में शिफ्ट नहीं होगा नेटवर्क
कोहली और राहुल के बीच हल्की बहस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोहली और राहुल को मैच के बाद बातचीत करते हुए देखा गया, जहां कोहली राहुल के जश्न की नकल करते नजर आ रहे थे। हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच कुछ हल्की बहस भी देखने को मिली, लेकिन इसके बाद दोनों खिलाड़ी गले मिलते हुए नजर आए।
केएल राहुल की धीमी पारी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में केएल राहुल ने 39 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया। हालांकि राहुल दिल्ली के लिए टॉप स्कोरर रहे, लेकिन उनकी पारी टीम की जीत में अहम योगदान नहीं दे सकी। राहुल के धीमे खेल के कारण बाकी बल्लेबाज भी प्रभावी पारी नहीं खेल सके।
बेंगलुरु ब्वॉय केएल राहुल का ‘कांतारा’ मूवी जश्न
केएल राहुल ने 10 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘कांतारा’ मूवी के एक प्रसिद्ध सीन को दोहराया था, जहां उन्होंने मैदान पर बल्ला गाड़ते हुए अपना जश्न मनाया था। इस जश्न ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
यह भी पढ़ें- Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने के दाम में उछाल, जानिए आपके शहर में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का भाव