CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज आज और कल कहीं-कहीं तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरेंगे। इसी के साथ ही प्रदेश में तीन से चार डिग्री तक दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग रायपुर (CG Raipur Weather Update) के अनुसार 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसी के साथ ही प्रदेश में मध्यम से तीव्र मेघगर्जन, तेज हवाएं, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना।
24 घंटे में चार डिग्री तक गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अगले 24 घंटों में अधिकतम (CG Weather Update) तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। उसके बाद कोई विशेष परिवर्तन नहीं है। पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। दुर्ग में सर्वाधिक तापमान 42.4 डिग्री और जगदलपुर में न्यूनतम 21.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
कहां कितनी हुई बारिश
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीजापुर में 7 सेमी, अंतागढ़ व उसूर-3 सेमी और अन्य कई स्थानों पर 1-2 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: 8th Pay Commission की तैयारी तेज: चेयरमैन और 42 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान
किस वजह से हो रही बारिश?
पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। द्रोणिका तेलंगाना से मन्नार की खाड़ी तक बनी हुई। 28 अप्रैल की बात करें तो एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश (CG Weather Update) हो सकती है। 30-40 किमी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आज रायपुर में बादल रहेंगे। दिन का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं रात का तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: Coconut Water: क्या गर्मियों में रात के समय नारियल पानी पीना सुरक्षित होता है? एक्सपर्ट से जानें…