CG Police Search Operation: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच, छत्तीसगढ़ में भी पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
पुलिस न केवल पाकिस्तान से जुड़े संदिग्धों, बल्कि अवैध तरीके से रह रहे सभी लोगों की तलाशी ले रही है। रविवार को दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में पुलिस ने छापे मारे और कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
दुर्ग में छापेमारी
दुर्ग में एसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों ने सर्चिंग अभियान चलाया। इन टीमों में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा और पद्मश्री तंवर शामिल थे।
लिस ने सुबह तड़के साढ़े 4 बजे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में छापेमारी की। मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला इलाके, भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हथखोज और सुपेला थाना क्षेत्र के सुपेला मस्जिद के आसपास छापेमारी की गई। पुलिस ने सभी घरों की तलाशी ली और लोगों के फिंगरप्रिंट्स भी लिए।
बिलासपुर में संदिग्धों की गिरफ्तारी

बिलासपुर में रविवार को पुलिस ने 300 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें से अधिकांश लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, मिदनापुर जिलों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए थे।
पुलिस ने इन संदिग्धों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच के लिए ICJS पोर्टल का इस्तेमाल किया। बिलासपुर के पांच प्रमुख थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई, जिसमें गुंडे-बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

रायगढ़ में वेरिफिकेशन अभियान
रायगढ़ में कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह इंदिरा नगर और आसपास के इलाकों से करीब 50 लोगों को थाने लेकर आई। पुलिस ने इन सभी के आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की।
अधिकांश संदिग्ध पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और अन्य जिलों से आए थे, जो यहां काम करने के लिए आए थे। हालांकि, अभी तक किसी संदिग्ध के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
सुरक्षा को लेकर बढ़ी सतर्कता
छत्तीसगढ़ पुलिस का यह सर्चिंग अभियान प्रदेश में सुरक्षा को बढ़ाने और अवैध गतिविधियों पर काबू पाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए जरूरी है।
पुलिस का मानना है कि संदिग्धों की पहचान और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच से अपराधों पर काबू पाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: मुंगेली से लापता मासूम लाली का 15 दिन बाद भी सुराग नहीं: 1.40 लाख रुपये का इनाम घोषित, पुलिस की 7 टीमें कर रही तलाश