Raipur Police Action: ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) के खिलाफ रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) इलाके में बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने KABooK पैनल (KABooK Panel) क्रमांक 108 और 10 पर छापा मारते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है। इस रेड में पुलिस ने लगभग 6 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई कार्रवाई
इस कार्रवाई को रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा (Amresh Mishra) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (Dr. Lal Umed Singh) के निर्देश पर अंजाम दिया गया।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना खम्हारडीह (Khamhardih Police Station) की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया।
रेड के दौरान KABooK पैनल का संचालक राकेश मदनानी उर्फ डाकी (Rakesh Madnani alias Daki) भी गिरफ्तार हुआ है, जो पूरे नेटवर्क को चला रहा था।
रेड के दौरान कई महत्वपूर्ण सामान बरामद
-
17 मोबाइल फोन (Mobile Phones)
-
3 लैपटॉप (Laptops)
-
22 बैंक पासबुक (Bank Passbooks)
-
7 चेकबुक (Cheque Books)
-
27 एटीएम/डेबिट कार्ड (ATM/Debit Cards)
-
1 सीपी प्लस कैमरा (CP Plus Camera)
-
2 पावर एक्सटेंशन बोर्ड (Power Extension Boards)
-
सट्टे का हिसाब-किताब रजिस्टर और पेन (Register and Pen)
जब्त सामान का कुल अनुमानित मूल्य करीब 6 लाख रुपये आंका गया है।
ऐसे हुआ पूरे सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा
इस पूरे रैकेट का खुलासा तब हुआ जब 12 अप्रैल 2025 को रायपुर के राजीव नगर (Rajiv Nagar) इलाके में शिवा टेलीकॉम (Shiva Telecom) में ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए जय मोटवानी (Jay Motwani) और गौतम मदनानी (Gautam Madnani) को पकड़ा गया था।
उनकी पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद पुलिस को दिल्ली के द्वारका में सक्रिय KABooK पैनल की जानकारी मिली। इसके बाद रायपुर पुलिस ने रेकी कर दिल्ली पहुंचकर सफल रेड की।
आरोपियों पर लगी कई गंभीर धाराएं
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 दर्ज किया गया है। उन पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 (Chhattisgarh Gambling Prohibition Act 2022), BNSS की धारा 318(4), 61(2), 112(2) और भारतीय तार अधिनियम (Indian Telegraph Act) की धारा 25C के तहत कार्रवाई की गई है।
आईपीएल 2025 में सट्टेबाजों पर पुलिस की सख्त नजर
रायपुर पुलिस ने बताया कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान अब तक 21 मामलों में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक का मशरूका जब्त किया गया है।
Gajanand, Mr Bean, Winpro, Diamond, Kingdombook, और Lotus जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: भिलाई में गांजा चोरी करने वाला आरक्षक बर्खास्त: तस्करों को पकड़ने के बाद गायब कर दी थी एक बोरी, SP ने की कार्रवाई