Bhilai Constable Dismissed: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। पुरानी भिलाई (Purani Bhilai) थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक विजय कुमार धुरंधर (Vijay Kumar Dhurandhar) पर गांजा (Ganja) तस्करी के मामले में जब्त किए गए गांजे से चोरी करने का आरोप सिद्ध हुआ है।
एसएसपी विजय अग्रवाल (SSP Vijay Agrawal) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
गांजा तस्करों को पकड़ने के बाद गायब कर दी थी एक बोरी
3 मार्च 2025 को डायल 112 (Dial 112) टीम में ड्यूटी कर रहे आरक्षक विजय कुमार धुरंधर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वाहन में गांजा ले जा रहे हैं।
सूचना के बाद जब गाड़ी को रोका गया, तो पुलिस ने दो सफेद बोरी और एक लाल बोरी सहित तीन बोरियों में गांजा बरामद किया। लेकिन विजय कुमार धुरंधर ने चालाकी दिखाते हुए लाल बोरी के तीन पैकेट चालक अनिल कुमार टंडन (Anil Kumar Tandon) के साथ मिलकर झाड़ियों में छिपा दिए।
छिपाया गया गांजा घर में किया था सुरक्षित
गांजा तस्करों को थाने लाकर केस दर्ज करने के बाद आरक्षक विजय ने फिर से मौके पर जाकर छुपाया गया गांजा उठाया और औंधी क्षेत्र में स्थित अपने मकान में छिपा दिया। इस पूरे प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में इस चोरी का पर्दाफाश कर दिया।
आरोपियों के बयान से हुआ खुलासा, सख्ती से हुई जांच
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जब पुलिस को आरक्षक द्वारा गांजा गायब करने की बात पता चली तो थाना प्रभारी ने गंभीरता से जांच करवाई। चालक अनिल टंडन से पूछताछ करने पर उसने सब सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर आरक्षक के घर से गांजे की एक बोरी भी बरामद कर ली गई।
तत्कालीन एसपी ने किया था सस्पेंड
इस खुलासे के बाद तत्कालीन एसपी जितेंद्र शुक्ला (SP Jitendra Shukla) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विजय कुमार धुरंधर और चालक अनिल टंडन को निलंबित कर दिया था। बाद में दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी। अब दुर्ग के नए एसएसपी विजय अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी आरक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पहले जुरासिक रॉक गार्डन का उद्घाटन: एशिया का सबसे बड़ा गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क, जानिए इसकी खासियतें