हाइलाइट्स
- शाजापुर में आगरा-मुंबई हाईवे पर खड़ी बस में लगी आग
- एक यात्री झुलसा, 50 यात्रियों का सामान राख
- 3 फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया
Shajapur Bus Accident: मध्यप्रदेश के शाजापुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास खड़ी बस में आग लगने से एक यात्री झुलस गया। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से एक यात्री सो रहा था, लेकिन वह समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा। हालांकि, वह झुलस गया है। बस और यात्रियों का सारा सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।
शाजापुर से करीब 5 किलोमीटर दूर सनकोटा पेट्रोल पंप के सामने एक ढाबे में आग लग गई। रविवार को दोपहर 12 बजे कुछ यात्री चाय-नाश्ते के लिए वहां रुके थे, और थोड़ी ही देर में उनकी बस में आग लग गई। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं।
तस्वीरों से समझें, बस में आग की घटना




पुलिस ने क्या बताया ?
तराना टीआई टीएस दालोदिया ने बताया कि बस कानपुर से सूरत जा रही थी। वायरिंग फाल्ट होने के कारण ये घटना हुई। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। घटना में इकबाल नामक व्यक्ति झुलसा है।
ये भी पढ़ें: MP Transco HRA Order: मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मचारियों के लिए नए एचआरए आदेश, 1 अप्रैल 2025 से लागू
तीन थानों की पुलिस पहुंची
सूचना मिलते ही शाजापुर यातायात पुलिस, लालघाटी थाना पुलिस और उज्जैन जिले की तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल में तीन फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
बस यात्री रवि कुशवाह ने बताया होटल पर बस खड़ी हुई। उसमें से यात्री उतरे। पांच मिनट में ही बस में आग लग गई।
कूनो में गूंजी किलकारियां: चीता निर्वा ने दिया 5 शावकों को जन्म, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) से एक बड़ी और रोमांचक खबर सामने आई है। यहां चीता निर्वा ने 5 शावकों को जन्म दिया है। इस उपलब्धि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर खुशी जताई और पूरी टीम को बधाई दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…